10 वीं पास युवाओं के लिए सीधी भर्ती, ऐसा मौका नही आता बार-बार,जानिए पूरी डिटेल्स

10 वीं पास युवाओं के लिए इससे अच्छा मौका फिर कभी नहीं हो सकता 10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी निकल कर सामने आई है जहां बिना परीक्षा के सीधी भर्ती की जा रही है। आपको बता दे की सीधी भर्ती का मतलब होता है- बड़े-बड़े कंपनियों में पुरुष और महिलाओं की जरूरत होती है तो यह कंपनियां जिला वार के हिसाब से रोजगार मेला का आयोजन करवाते हैं, ताकि गांव और छोटे कस्बों के युवाओं को नौकरी प्रदान की जा सके झारखण्ड सरकार श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जिला नियोजनालय -सह- मॉडल कैरियर सेंटर, पलामू ने भर्ती कैम्प को लेकर सूचना जारी की है।

आप सभी को बता दे कि अगर आप भी इस भर्ती के लिए इच्छुक है तो पलामू जिला के डाल्टनगंज नियोजनालय परिसर में दिनांक 27/09/2023 दिन बुधवार को 11:00 से लेकर के 3:00 तक एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है, इसमें इच्छुक अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं और नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। 27 सितंबर को डालटेनगंज नियोजनालय में लगने वाले रोजगार मिले में निम्नलिखित नियोजक उपस्थित रहेंगे जो नीचे दिए गए हैं-

1. कंपनी का नाम:Walkaroo International Pvt Ltd

  • पद का नाम : Trainee Machine Helper
  • श्रेणी: पुरुष
  • रिक्ति की संख्या: 20
  • योग्यता : 10वीं पास
  • उम्र : 18-40
  • वेतन : 10,819.00
  • मासिक सीटीसी: 16,044.00
  • अन्य लाभ एवं भत्ता: पीएफ(PF). ईएसआई( ESI), ग्रेच्युटी,बोनस, ओवरटाइम शिफ्ट भत्ता, उत्पादन प्रोत्साहन(Production Incentive)
  • कार्य स्थान: बेंगलुरु (कर्नाटक)

2. कंपनी का नाम: Chaitanya India Fin Credit Pvt Ltd

  • पद का नाम: सीआरई(CRE)
  • श्रेणी: पुरुष/महिला
  • रिक्ति की संख्या: 50
  • योग्यता : 10/12वीं
  • उम्र : 18-28
  • वेतन : 9,500.00
  • मासिक सीटीसी: 10,090.00
  • अन्य लाभ और भत्ते: पीएफ, ईएसआई, टीए आदि।
  • कार्य स्थान: झारखंड का कोई भी जिला

इस भर्ती कैंप में भाग लेने के लिए आवेदक को झारखंड के किसी भी नियोजनालय से संबंधित होना बेहद ही जरूरी है। इस भारती कैंप में भाग लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी-

  • शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक योग्यता
  • आधारकार्ड
  • पासपोर्ट साईज का फोटो
  • नियोजनालय का निबंधन कार्ड
  • बायोडाटा(Resume)
  • स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र

इन दस्तावेजों को लेकर आप इस कैंप भर्ती में भाग ले सकते हैं और नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इस रिक्तियों के विरूद्ध भर्ती कैम्प के लिए सीधे नियोजक उत्तरदायी है। नियोजनालय एवं विभाग मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करती है। | भर्ती-कैम्प में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं है।

अगर आप इस भर्ती से जुड़ें और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो जिला नियोजन कार्यालय, पलामू से सम्पर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़े- Bihar SSC Inter Level CCE Recruitment 2023 : 12वीं पास युवाओं के लिए 11000 पदों पर निकली सरकारी नौकरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment