Site icon नई भारत

Bank Holiday In May 2024: मई महीने में इतने दिन तक बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday In May 2024

Bank Holiday In May 2024

Bank Holiday In May 2024: आज 28 अप्रैल 2024 दिन रविवार है और अब कुछ ही दिन और बच्चे हैं जब अप्रैल का महीना खत्म हो जाएगा और मई का महीना शुरू हो जाएगा। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं स्कूलों एवं कॉलेज में तो गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी है लेकिन क्या आपने यह सोचा है कि मैं महीने में बैंक कितने दिन तक बंद रहेंगे या बैंकों में कितने दिन की छुट्टियां रहेंगी। मई महीने में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन बैंक में छुट्टी रहेगी। आईए जानते हैं Bank Holiday In May 2024 मई महीने में कितने दिन तक बैंक बंद रहेंगे

मई में कितने दिन तक बैंक बंद रहेंगे?

बैंकों का बैंक रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की कैलेंडर के अनुसार साल 2024 के मई महीने में बैंको की कुल 14 से 15 दिनों तक की छुट्टियां रहेंगे। जिसमें से चार रविवार और 2 दिन शनिवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल है इसके अलावा 6 दिन तक लोकसभा चुनाव, राष्ट्रीय त्यौहार एवं उत्सव के वजह से भी बैंक बंद रहेंगे। इसीलिए मई महीने में बैंकों में 14 दिनों तक कोई भी कामकाज नहीं हो पाएगा।

मई में बैंक के छुट्टियों की लिस्ट (List of bank holidays in May)

तारीख दिन अवसर
1 मई बुधवार महाराष्ट्र दिवस
5 मई रविवार साप्ताहिक अवकाश
7 मई मंगलवार लोकसभा के तीसरे चरण के मतदान
8 मई बुधवार रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती
10 मई शुक्रवार अक्षय तृतीया
11 मई शनिवार शनिवार की छुट्टी
12 मई रविवार साप्ताहिक अवकाश
13 मई सोमवार लोकसभा के चौथे चरण के मतदान
16 मई गुरुवार सिक्किम स्टेट डे
19 मई रविवार साप्ताहिक अवकाश
20 मई सोमवार लोकसभा के पांचवें चरण के चुनाव
23 मई गुरुवार बुद्ध पूर्णिमा
25 मई शनिवार चौथे शनिवार की छुट्टी
26 मई रविवार साप्ताहिक अवकाश

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- (Bank Holiday In May 2024)

मई 2024 में बैंको की कितनी छुट्टियां हैं?

साल 2024 के मई महीने में 14 दिन तक बंद रहेंगे बैंक।

कौन कौन से शनिवार को बैंक बंद रहता है?

हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में छुट्टी रहता है।

आज बैंक चालू है या बंद 2024 today
आज रविवार को सभी बैंक बंद रहते है इसीलिए आज बैंक का कोई भी कार्य नहीं हो पायेगा।
यह भी पढ़े-Coal India limited Requirement 2024: कोल इंडिया लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, हर महीने वेतन दिया जाएगा 60,000 रुपए
यह भी पढ़े-Petrol-Diesel Rate In Singrauli 28 April 2024: बदल गए सिंगरौली जिले के पेट्रोल-डीजल के दाम, घर से बाहर निकलने से पहले एक बार जरूर चेक करें
Exit mobile version