Big Boss Kannada: बिग बॉस के इस कंटेंटेस्ट को बीच शो से ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

Big Boss Kannada: बिग बॉस के इस कंटेंटेस्ट को बाग का लॉकेट पहनना पड़ा भारी जी हां अपने बिल्कुल सही सुना बिग बॉस के चल रहे शो के दौरान ही पुलिस ने बिग बॉस के कंटेस्टेंट वर्थुर संतोष (Contestant Varthur Santosh) को गिरफ्तार कर लिया, यह मामला कर्नाटक का है जहां बिग बॉस का शो लाइव चल रहा था इसी बीच कर्नाटक वन विभाग के अधिकारियों ने बीच शो में ही कन्नड़ बिग बॉस के एक प्रतियोगी को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी पहचान संतोष कुमार के नाम से बताया जा रहा है संतोष कुमार को बाग के पंजे का पेंडेंट पहने हुए पकड़ा गया है-

Big Boss Kannada: बिग बॉस का कंटेस्टेट हुआ गिरफ्तार

Big Boss Kannada: बिग बॉस के इस कंटेंटेस्ट को बीच शो से ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
Big Boss Kannada: बिग बॉस के इस कंटेंटेस्ट को बीच शो से ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

आप सभी को बता दे कि कर्नाटक में चल रहे Big Boss शो के बीच कुछ ऐसा होता है जिसे देख आप सभी लोग हैरान हो जाएंगे यहां बिग बॉस का शो लाइव चल रहा था जिसमें अचानक से कर्नाटक वन विभाग के कुछ अधिकारी और पुलिस आए और बीच शो में से ही बिग बॉस के प्रतियोगी वार्थर संतोष को गिरफ्तार कर लिया सारे लोगों में अपरा तफरी मच गई और फैंस भी आश्चर्य में पड़ गए हैं कि यह अचानक से क्यों हुआ लेकिन आप सभी को बता दे कि यह कार्यवाही इसलिए की गई है क्योंकि बर्थ और संतोष (Varthur Santosh) ने बाघ के पंजे से बना हुआ लॉकेट गले में पहने हुए थे जो की एक बहुत ही बड़ा जुर्म है इसीलिए बिग बॉस शो के बीच में ही पुलिस ने वर्थूर संतोष को गिरफ्तार कर लिया। क्योंकि बाघ के पंजे की बनी हुई लॉकेट को किसी श्रृंगार के रूप में पहनना जुर्म माना जाता है और यह वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन करना है इसीलिए पुलिस ने बिग बॉस के कंटेस्टेंट वर्थुर संतोष को गिरफ्तार कर लिया है।

बाघ का लॉकेट पहनना पड़ा भारी-

चल रहे बिग बॉस शो के दौरान पुलिस बिग बॉस के घर के अंदर घुसती है और बिग बॉस के प्रतियोगी संतोष (Contestant Varthur Santosh) को गिरफ्तार कर लेती है आप सभी को बता दे की प्रतियोगी संतोष को बाग के पंजों से बना हुआ लॉकेट पहनना भारी पड़ गया। क्योंकि बाघ के पंजों से बना हुआ लॉकेट किसी भी मनुष्य को धारण करना जुर्म माना जाता है और यह गलती इस प्रतियोगी ने की थी आरोपी संतोष ने बाग के पंजे से बना हुआ लॉकेट का इस्तेमाल किया था इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। और पुलिस द्वारा लॉकेट को जप्त कर लिया गया है।

7 साल की हो सकती है जेल-

बिग बॉस के प्रतियोगी वर्थूर संतोष (Varthur Santosh) का कहना है कि उन्होंने किसी से यह लॉकेट खरीदा था संतोष को इस बात का पता नहीं था कि यह लॉकेट असली बाग के पंजों का है बल्कि उन्हें यह लगा कि यह बस फैशन के लिए लॉकेट बनाया गया है हालांकि इस मामले में पुलिस की जांच जारी है यदि यह बात सही निकलती है तो आरोपी को 5 से 7 साल तक की कड़ी सजा मिल सकती है इसके साथ ही 20 से ₹30000 का जुर्माना भी चुकाना होगा।

बाघ से बने हुए लॉकेट की पहचान-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि बिग बॉस शो के दौरान बिग बॉस के प्रतियोगी वार्थर संतोष को पुलिस ने गिरफ्तार किया था क्योंकि संतोष ने बाघ के अंगों का लॉकेट अपने गले में पहना हुआ था जिसमें लॉकेट की पहचान यह बताई जा रही है कि वह लॉकेट असली बाग़ के नाखूनों से बनाया गया था और वन्य जीव अधिनियम के तहत किसी भी जानवर के अंग का कोई भी गहना पहनना कानूनन जुर्म है यहां तक की बाघ के नाखूनों को भी पहनना या कहीं संभाल कर रखना कानून के खिलाफ है कोई भी इंसान बाघ के किसी भी अंग जैसे नाखून को ही खरीद या बेच नहीं सकता लेकिन यहां तो वर्तुर संतोष ने बाघ के नाखून से बना हुआ लॉकेट अपने गले में पहना हुआ था इसी आरोप में पुलिस ने वर्थूर संतोष को गैर जमानती धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार की है।

कौन है बिग बॉस कंटेस्टेंट वर्थुर और संतोष (Kaun Hai Varthur Santosh)

Big Boss Kannada: बिग बॉस के इस कंटेंटेस्ट को बीच शो से ही पुलिस ने किया गिरफ्तार
Big Boss Kannada: बिग बॉस के इस कंटेंटेस्ट को बीच शो से ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

वर्थूर संतोष एक व्यापारी है जिन्होंने इस साल बिग बॉस शो कनाडा में हिस्सा लिया था लेकिन उनकी किस्मत में यूं ही कुछ ऐसा लिखा था कि बीच शो में ही उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उन्होंने बाघ के नाखून से बना हुआ लॉकेट पहना हुआ था जिसकी वजह से वन विभाग के कुछ अधिकारी और पुलिस बिग बॉस के बीच शो से ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

क्या है वन्य विभाग के नियम (Vanya vibhag ke niyam kya hai)

हालांकि वन्य जीव अधिनियम 1972 के तहत यह नियम निकाला गया है कि किसी भी इंसान को कोई भी जानवर के किसी भी अंग को पहनना अपराध माना जाता है। अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी जानवर के अंगों से जुड़ा कोई भी गहनों को पहना है या तो उसे प्रदर्शित करता है तो उसे 5 से 7 साल तक की जेल हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Abua Awas Yojana : गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए मिलेगा 2 लाख 21660 रुपए,ऐसे करें आवेदन, जानिए पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment