32 रुपये में 129 किलोमीटर तक चलेगी ये Electric Bike, कीमत भी आपके बजट में…

ओकाया कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Ferrato Disruptor लॉन्च की है। जो पेट्रोल वाली बाइक या स्कूटर से बिलकुल सस्ती है एवं इसकी कीमत भी दिल्ली में 1.40 लाख रुपये है। फुल चार्ज करने पर यह 129 किलोमीटर तक चल सकती है और इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है, आइये जानते है इस इलेक्ट्रिक बाइक Ferrato Disruptor के बारे में पूरी डिटेल-

फीचर्स है जबरजस्तOkaya Ferrato Disruptor e-bike with up to 129 KM range launched

  • इसमें तीन राइडिंग मोड – ईको, सिटी, और स्पोर्ट्स दिए गए हैं।
  • इसकी बैटरी 270 डिग्री के तापमान पर भी काम कर सकती है।
  • और IP-67 रेटिंग के साथ आती है, जिससे इसकी ड्यूरेबिलिटी बेहतर होती है और लंबे समय तक चल सकती है।
  • कंपनी इस ई-बाइक पर 3 साल/30,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है।
  • इसके साथ ही बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, अलॉय व्हील्स, और डुअल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स भी हैं।
  • इसके अलावा, ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी है।
  • कंपनी ने पहले 1000 ग्राहकों को केवल 500 रुपये में बाइक की बुकिंग करने का ऑफर दिया है।

Honda City पर मिल रही 1.15 लाख रुपये तक की छूट, जल्द करें आर्डर

मात्र 32 रुपये में चलेगी 129 किलोमीटरFerrato Disruptor Electric Motorcycle with 228 Nm Torque,129KM Range,  Launched at INR 159,999 • TechVorm

इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक किलोमीटर तक इसे चलाने के लिए आपको केवल 25 पैसे का खर्च करना होगा, क्युकी एक बार फुल चार्ज करने पर यह मात्र 32 रुपये में 129 किलोमीटर तक चल सकती है।

90 दिन बाद होगी इस बाइक की डिलीवरी 

ओकाया ने इस नई इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने के साथ ही बुकिंग भी शुरू कर दी है। जिसकी बुकिंग आप लोग कर सकते है लेकिन इसकी डिलीवरी 90 दिनों के बाद  ही शुरू होगी।

यह भी पढ़े-IAS Interview Questions 2024: क्या आपको पता है, सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है?

यह भी पढ़े-Grih Mantralaya Recruitment 2024 Notification: गृह मंत्रालय में बिना परीक्षा के निकली सीधी भर्ती, सैलेरी मिलेगी 1,12,000 रुपये, तुरंत करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment