Site icon नई भारत

32 रुपये में 129 किलोमीटर तक चलेगी ये Electric Bike, कीमत भी आपके बजट में…

Electric Bike

Electric Bike

ओकाया कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Ferrato Disruptor लॉन्च की है। जो पेट्रोल वाली बाइक या स्कूटर से बिलकुल सस्ती है एवं इसकी कीमत भी दिल्ली में 1.40 लाख रुपये है। फुल चार्ज करने पर यह 129 किलोमीटर तक चल सकती है और इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है, आइये जानते है इस इलेक्ट्रिक बाइक Ferrato Disruptor के बारे में पूरी डिटेल-

फीचर्स है जबरजस्त

Honda City पर मिल रही 1.15 लाख रुपये तक की छूट, जल्द करें आर्डर

मात्र 32 रुपये में चलेगी 129 किलोमीटर

इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक किलोमीटर तक इसे चलाने के लिए आपको केवल 25 पैसे का खर्च करना होगा, क्युकी एक बार फुल चार्ज करने पर यह मात्र 32 रुपये में 129 किलोमीटर तक चल सकती है।

90 दिन बाद होगी इस बाइक की डिलीवरी 

ओकाया ने इस नई इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने के साथ ही बुकिंग भी शुरू कर दी है। जिसकी बुकिंग आप लोग कर सकते है लेकिन इसकी डिलीवरी 90 दिनों के बाद  ही शुरू होगी।

यह भी पढ़े-IAS Interview Questions 2024: क्या आपको पता है, सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ क्यों होता है?

यह भी पढ़े-Grih Mantralaya Recruitment 2024 Notification: गृह मंत्रालय में बिना परीक्षा के निकली सीधी भर्ती, सैलेरी मिलेगी 1,12,000 रुपये, तुरंत करें आवेदन

Exit mobile version