Eunorau Flash E-Bike : TVS और Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की वाट लगा देगी 350 KM का माइलेज देने वाली ये इलेक्ट्रिक साइकिल

Eunorau Flash E-Bike : आज का लोग इलेक्ट्रिक वाहन काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, वही मार्केट में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है, इलेक्ट्रिक वाहनों में पेट्रोल और डीजल वाहन के मुकाबले खर्च कम आते हैं. मार्केट में इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा इलेक्ट्रिक साइकिल की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि पहले के जमाने में साइकिल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता था, वही मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर आ जान से साइकिल का इस्तेमाल कम हो गया लेकिन अब मार्केट में एडवांस्ड फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च हो रहे हैं, यहां तक की भारतीय मार्केट में कई इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च भी हो चुके हैं.

Eunorau Flash E-Bike

Eunorau Flash E-Bike
Eunorau Flash E-Bike

हाल ही में अमेरिका की Eunorau Flash कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक साइकिल को लांच किया था, जिसका नाम Eunorau Flash E-Bike है। इसमें तीन तरह की बैटरी दी गई है, इस इलेक्ट्रिक साइकिल की खास बात यह है कि इसे एक बार चार्ज करने के बाद 350 किलोमीटर तक सफर कर सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक साइकिल से सफर करने पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह ही आनंद आएगा. इस इलेक्ट्रिक साइकिल में कई अच्छे-अच्छे फीचर्स दिए गए हैं.

फीचर्स के साथ-साथ कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल को डिजाइन भी काफी अच्छी तरीके से किया है इसकी डिजाइन को देख लोग काफी आकर्षित हो रहे हैं, और खरीदने का प्लान बना रहे हैं. कंपनी ने इस साइकिल की बॉडी को एल्यूमीनियम और स्टील से बनाया है, Eunorau Flash E-Bike को तीन वेरिएंट में लांच किया गया था। इसका पहला वेंरियट फ्लैश-लाइट, दूसरा फ्लैश एडब्ल्यूडी और तीसरा फ्लैश वेरिएंट है। इस साइकिल के पहले वेरिएंट में 750 वॉट की मोटर, दूसरे में 750 वॉट के डुअल मोटर और तीसरे वेरिएंट में1,000 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर लगाईं गई है। जिससे तीनों साइकिलों को काफी अच्छी स्पीड मिलती है।

Eunorau Flash E-Bike Price

Eunorau Flash इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको पावरफुल बैटरी पैक दिया गया है। इस साइकिल में कंपनी ने 2808wh की पॉवरफुल एलजी बैटरी दी है, जो एक बार 100% चार्ज होने के बाद 350 किलोमीटर का शानदार रेंज देती है. इसकी बैटरी को 100% चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है, फिलहाल इस इलेक्ट्रिक साइकिल को अमेरिकन मार्केट में लॉन्च किया गया है भारतीय मार्केट में भी इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा. अमेरिकन मार्केट में इसकी कीमत 159,800 रुपए है.

ताजा जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम से जरूर जुड़े धन्यवाद.

🔥✅ ताज़ा जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम में जुड़े-👉 Click Here 
🔥 Whatsapp –👉 Click Here

BLS Electric Cycle : महिलाओं के लिए बेस्ट है यह इलेक्ट्रिक साइकिल, सिंगल चार्ज में चलता है 35 किलोमीटर, कीमत है मात्र इतनी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment