GK interesting question: विश्व का सबसे जहरीला पेड़ कौन सा है ?

GK interesting question: कभी-कभी ऐसा होता है कि जब आप मित्र मंडली या अपने परिवार के साथ बैठते हैं तो आपसे कुछ ऐसे ऐसे अजीबोगरीब सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब देने में आप 10 से 15 मिनट तक सोच में पड़ जाते हैं आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ होगा कि आप अपनी परिवार के साथ बैठे हुए हैं और आपके परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा आपसे कोई भी अटपटे से सवाल पूछ दिए जाते हैं जिसका जवाब आपके सामान्य ज्ञान और चारों ओर की वस्तुओं से जुड़ा होता है लेकिन फिर भी आप उसका जवाब नहीं दे पाते हैं तो ऐसे में आपकी आईक्यू लेवल को चेक करने के लिए इस तरह के सवाल पूछ दिए जाते हैं जिससे कि लोग इस बात का अंदाजा लगा लेते हैं कि आप सोने में कितना ज्यादा सक्षम है, इसी तरह की GK interesting question कुछ सवाल और जवाब हम भी आप लोगों के लिए लेकर आए हैं जिसका सवाल तो अटपटा है लेकिन जवाब बहुत ही आसान है, तो चलिए पढ़ते हैं कुछ मजेदार सवाल और उनके जवाब-

आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?
Ans. 22+2/2

दुनिया की सबसे लंबी घास किसे कहा जाता है ?
Ans. बांस को घास की श्रेणी में रखा गया है जो सबसे लम्बी होती है.

चांद पर दूसरा कदम किसने रखा?
Ans. नील आर्मस्ट्रांन द्वारा ही पहला एवं दूसरा दोनों कदम रखे गए थे.

किस ग्रह के पास दो चांद हैं?
Ans. मंगल

उस ग्रह का क्या नाम है, जिस पर सबसे ज्यादा चांद पाया जाता है?
Ans. सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा (moon) वाला ग्रह बृहस्पति (Jupiter) है.

अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?
Ans. महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की, विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है.

सोने की उस वस्तु का नाम बताइए जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
Ans. चारपाई, चारपाई सोने के लिए होती है, मगर सुनार की दुकान पर नहीं मिलती.

वह क्या हैं, जो वर्ष एवं शनिवार में एक बार ही आता है?
Ans. वर्ष और शनिवार में हिन्दी का अक्षर ‘व’ ही एक बार आता है.

सवाल: वह कौन सा काम है जिसे इंसान सिर्फ रात में कर सकते है?
जवाब: डिनर.

यह भी पढ़े-Letest Viral Winter Jokes: ठंडी सुबह थी और पति महोदय ने आज अपने ऑफिस से छुट्टी भी ले रखी थी। बीवी बाथरूम से नहाकर निकली तो उसका पति…

सवाल: कौन सा जानवर है जो कभी कूद नहीं सकता?
जवाब: हाथी, हाथी काफी बड़ा भारी जानवर होता है

सवाल: वह कौन सी चीज होती है, जिसे लोग खाना नहीं चाहते लेकिन उन्हें खानी पड़ती है?
जवाब: धोखा

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो नाम लेते ही टूट (Broke) जाती है?
जवाब: खामोशी

सवाल: ऐसा क्या है जिसके जितना नजदीक जाओगे उतना ही कम दिखाई देगा?
जवाब: अंधेरा.

 सवाल – मोर एक ऐसा पक्षी है जो अंडे नहीं देता है। तो मोर के बच्चे कैसे होते हैं?
उत्तर – मोरनी अंडे देती है

सवाल – वह कौन सी चीज है जो खाने के लिए खरीदी जाती है पर खायी नहीं जाती ?
उत्तर – प्लेट

सवाल – भारत में आजादी के लिए पहला आंदोलन कहां से शुरू किया गया था ?
उत्तर – बिहार के चंपारण जिले से

सवाल – वो क्या है जो पीटने के लिए ही बना है ?
उत्तर – ढोल

यह भी पढ़े-IAS Interview Question: ऐसा कौन सा फल है जिसे उल्टा करने पर लड़की का नाम आता है?

सवाल – कौन सा फल बिना धोए खा सकते हैं ?
उत्तर – केला

सवाल – अरुण जेटली स्टेडियम कहा पर स्थित है ?
उत्तर – दिल्ली

सवाल – ऐसी क्या चीज है जो बाहर फ्री में और हॉस्पिटल में पैसो में मिलता है ?
उत्तर – ऑक्सीजन

सवाल – लड़कियों में ऐसी कौन सी चीज है जो सिर्फ रात में दिखाई देती है ?
उत्तर – छाया

सवाल – सात टापुओं का शहर किसे कहा जाता है ?
जवाब – मुंबई, जिसे लोग सात टापुओं का शहर कहते है.

सवाल – विश्व का सबसे जहरीला पेड़ कौन सा है ?
उत्तर – मानशिनिलि

यह भी पढ़े-GK Quiz : इंसान के शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो आग में भी नहीं जलता है?

यह भी पढ़े-GK Quiz : रावण के कितने पुत्र थे?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment