Site icon नई भारत

Google Core Update March 2024: गूगल कोर अपडेट से अपने वेबसाइट को रिकवर कैसे करें? जानिए रिकवर करने का तरिका

Google Core Update March 2024

Google Core Update March 2024

Google Core Update March 2024: दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं साल 2024 के मार्च महीने में गूगल की ओर से सबसे बड़ा अपडेट आया है और यह कोई पहली बार नहीं हुआ है बल्कि इससे पहले भी Google Core Update कई बार आ चूका हैं लेकिन यह इतिहास का सबसे बड़ा कोर अपडेट है, मार्च 2024 में कोर अपडेट और स्पैम अपडेट दोनों एक साथ आया जिसकी वजह से कुछ वेबसाइट की रैंकिंग और इंडेक्सिंग पूरी तरह से डाउन हो चुकी है तो वहीं कोई वेबसाइट ऐसे हैं जिनकी रैंकिंग और इंडेक्सिंग Fast हो गई है.

लेकिन अब सभी वेबसाइट यूजर्स के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि आखिरकार स्कोर अपडेट से कैसे उभरे, या जो वेबसाइट गूगल के स्कोर अपडेट की वजह से डाउन हुई है या जिसकी रैंकिंग फिसल गई है इसे दोबारा से वापस कैसे लाएं या रिकवर कैसे करें, तो आज के इस आर्टिकल में हम Google Core Update March 2024 से रिलेटेड कुछ ऐसी जानकारी देने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को वापस से रिकवर कर सकते हैं.

Google Core Update क्या है?

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं गूगल अक्सर नए-नए अपडेट लातें रहता हैं जिससे हमारी वेबसाइट पर प्रभाव पड़ता है लेकिन साल 2024 के मार्च महीने में गूगल का सबसे बड़ा कोर अपडेट 5 मार्च 2024 को जारी किया गया था जिसका असर बहुत से वेबसाइट पर पड़ा किसी वेबसाइट की रैंकिंग और ट्रैफिक डाउन हो गई तो वहीं कहीं वेबसाइट ऐसी भी है जिनके रैंकिंग और ट्रैफिक दोनों बढ़ने लगे है।
Google Core Update March 2024
गूगल की ओर से जारी की गई इस गूगल कोर अपडेट एवं स्पैम अपडेट की वजह से कुछ यूजर्स इस सोच में पड़ गए हैं कि अब हम अपनी वेबसाइट को वापस से रिकवर कैसे करें या अपनी वेबसाइट में ट्रैफिक कैसे लाएं? क्या हम अपनी वेबसाइट के पुरानी पोस्ट को डिलीट कर दे या अपनी वेबसाइट को ही डिलीट कर दें, ऐसा क्या करें जिससे कि कोर अपडेट की वजह से डाउन हुई वेबसाइट वापस से ग्रो करें। तो अगर गूगल कोर अपडेट की वजह से आपकी भी वेबसाइट में फर्क पड़ा है या डाउन हुई है तो आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है,आप लोगों की वेबसाइट वापस से रिकवर हो जाएगी।

Google Core Update से वेबसाइट को रिकवर कैसे करें?

गूगल कोर अपडेट 5 मार्च 2024 को स्टार्ट हुआ था और इसको पूरा होने में एक महीना का समय लगेगा,अब हम बात करेंगे कि कोर अपडेट जब तक रोल आउट नहीं हो जाता है तब तक हम ऐसा क्या करें कि हमारी वेबसाइट पहले की तरह रिकवर हो जाए, आईए जानते हैं कुछ ऐसे स्टेप्स जिन्हें फॉलो करके आप अपनी डाउन वेबसाइट वापस से रिकवर कर सकते हैं।

1) मॉनिटर रैंकिंग्स

आपको अपने आर्टिकल्स के पेज को जो भी आपके टॉप परफॉर्मिंग पेज है जिससे भर-भर के ट्रैफिक आपको आ रहा था उसे आपको मॉनिटर करने की जरूरत है क्या वह “अप” हो रहे हैं या डाउन हो रहे हैं बस आपको मॉनिटर करना है और देखना है कि क्या फ्लकचुएशंस हो रहे हैं,हो सकता है आपकी टॉप पेज जो ऊपर रैंकिंग में थे वह नीचे जा चुके हैं और अभी तक ऊपर नहीं आए होंगे तो आपके यहां पर वेट करना है बस मॉनिटर करना है

2) ओरिजिनल और हेल्पफुल आर्टिकल

अगर आप कंटेंट लिखते है तो आपको ज्यादा और भर-भर के आर्टिकल्स लिखने की जरुरत नहीं है बल्कि आप कम ही आर्टिकल लिखिए लेकिन ऐसा आर्टिकल लिखिए जो ओवर क्वांटिटी और हेल्पफुल हो।

3) कॉपी पेस्ट आर्टिकल ना लिखें 

अपने वेबसाइट में कॉपी पेस्ट आर्टिकल बिल्कुल भी ना लिखे इससे भी रैंकिंग डाउन होने का चांस रहता है. अपने वेबसाइट के लिए HIGH क्वालिटी और हेल्पफुल कंटेंट बनाए जिससे कि गूगल की नजर में भी आपका आर्टिकल बेहतरीन माना जाए और लोगों को भी नई-नई जानकारियां मिल सके। कॉपी पेस्ट कंटेंट वाले आर्टिकल को गूगल एक्सेप्ट नहीं करता क्योंकि गूगल को कॉपी पेस्ट बिल्कुल पसंद नहीं है, इसीलिए हो सकता है आपकी वेबसाइट की इंडेक्सिंग और रैंकिंग डाउन हो गई हो। 

4) रोल आउट होने का इन्तजार करें

जब तक Google Core Update पूरी तरह से रोल आउट नहीं हो जाता है तब तक किसी भी प्रकार का कोई भी कदम उठाना सही नहीं है. जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की रोल आउट होने तक अपनी वेबसाइट के लिए हेल्पफुल और हाई क्वालिटी कंटेंट लिखो जिससे ऑडियंस को बेनिफिट हो और गूगल की नजर में आपकी वेबसाइट और आपके आर्टिकल उच्च क्वालिटी का हो,एवं कोई भी कदम उठाने से पहले आप लोगों को गूगल कोर अपडेट के रोल आउट होने का इंतजार करना होगा क्युकी जब तक पूरी तरह से रोल आउट नहीं हो जाता है और आप लोगों से डाटा फीडबैक नहीं ले लेते तब तक इस पर भी कह पाना बहुत ही मुश्किल है, हो सकता है कि आपकी वेबसाइट रोल आउट होने के बाद रिकवर हो जाए।  तो थोड़ा इंतजार कीजिए और अपनी वेबसाइट के लिए अच्छे-अच्छे  हाई क्वालिटी कंटेंट लिखिए.
🔥✅ ताज़ा जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम में जुड़े-👉 Click Here 
🔥  Whatsapp –👉 Click Here
यह भी पढ़े-Singrauli New Collector Chandrashekhar Shukla: बदल गए सिंगरौली जिले के कलेक्टर, अब ये होंगे सिंगरौली जिले के नए कलेक्टर
यह भी पढ़े-Holi Skin & Hair Care Tips: होली में रंग खेलने से पहले अपने नाख़ून, बाल और चेहरे पर लगाए ये खास चीज
Exit mobile version