Honda suitcase e-scooter : सूटकेस वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लांच होते ही मचाया तहलका, कीमत मात्र इतना

Honda suitcase e-scooter : होंडा कंपनी ने एक अजीबोगरीब इलेक्ट्रिक सूटकेस लॉन्च किया है, ना जाने रोजाना कई तरह के नए-नए खोज और अविष्कार हो रहे हैं इसी घड़ी में होंडा ने घूमने वाला मोटरसाइकिल की तरह सूटकेस जारी किया है इस सूटकेस में अपने सामान को रखकर एक जगह से दूसरी जगह मोटरसाइकिल की तरह इसे चला कर यात्रा कर सकते हैं है ना कमाल की सूटकेस.

होंडा कंपनी के दिमाग में इस सूटकेस बनाने का विचार तब आया जब उसने देखा कि लोग कहीं जाते हैं तो सूटकेस एक हाथ से खींचना पड़ता है, इससे लोगों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसी को देखते हुए होंडा कंपनी ने एक ऐसी सूटकेस वाली मोटरसाइकिल बना दी कि लोग अब अपने सामान को सूटकेस में भर के उस पर सवारी कर सकते हैं,यह मोनो कंपैक्ट स्कूटी जिससे एक कंपैक्ट सूटकेस में मोड़ा जा सकता है और इससे कहीं भी लेकर जा सकते हैं. इस सूटकेस को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि अगर आप कहीं सफर में निकलते हैं तो आपको सूटकेस खींच कर ले जाना पड़ता है लेकिन इस सूटकेस पर आप बड़े ही आसानी से बैठकर और ड्राइविंग करके जा सकते हैं.

इस सूटकेस का नाम होंडा मोटोकॉम्पैक्टो कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर दिया गया है इस Honda suitcase e-scooter शहरी यात्रियों के लिए डिजाइन किया है। अगर आप कहीं जा रहे हैं लेकिन किसी कारण हुआ सड़कों पर जाम लग जाता है तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैठ कर बड़े ही आसानी से निकल सकते इस स्कूटर की मदद से आप नजदीकी किसी कार्यक्रम ऑफिस जैसे कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस Honda suitcase e-scooter को होंडा कंपनी के इंजीनियरों द्वारा US के कैलिफ़ोर्निया शहर में बनाया गया हैै। इसमें रेट्रो टच के साथ एक चिकनी सफेद बॉडी है। इसके डिजाइन और रूप रंग लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसके हैंडलबार, फ़ुटपेग, साइड स्टैंड, सीट और पिछला पहिया बड़े करीने से एक कॉम्पैक्ट कैरी केस में बदल जाता है। अगर आप फ्लाइट से या बस से उतरते हैं तो इस सूटकेस जैसी दिखने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैठ कर अपने घर आ सकते हैं।

Honda suitcase e-scooter का आकार 3.7 *21.1 * 29.02 इंच के चौड़ाई ऊंचाई और लंबाई के साथ है। अगर इसकी वजन की बात करे तो 18.7 किलोग्राम है.लगभग इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन सूटकेस के बराबर ही है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे कहीं नहीं ले जाया जा सकता है। इसे आप को उठाना भी नहीं पड़ेगा.

Honda suitcase e-scooter की विशेषताएं

अगर स्कूटर की रेंज की बात करे तो 19.3 किलोमीटर तक सफर कर सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 24 किमी/घंटा के स्पीड से चलता है। इसे चार्ज करने में 3:30 घंटा का समय लगता है। इसमें 6.8Ah की बैट्री लगाई गई है जो 19 किलोमीटर सब सफर करता है. खास बात यह है कि सूटकेस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 490w पावर आउटपुट का मोटर जो इसके फ्रंट व्हील पर लगी हुई है।

इसके कमाल फीचर्स ने लोगों को बनाया दीवाना(Honda suitcase e-scooter features)

होंडा की इस सूटकेस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ई-स्कूटर की लाइटिंग और राइड मोड दिया गया है। कमाल की बात यह है कि इस छोटे से सूटकेस जैसी दिखने वाली स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ब्लूटूथ के माध्यम से ऐप कंट्रोल किया जा सकता है। इसके फीचर्स लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग धीरे-धीरे बढ़-चढ़कर खरीदारी कर रहे हैं धीरे-धीरे यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में तहलका मचाने वाला है.

होंडा सूटकेस ई-स्कूटर की कीमत (Honda suitcase e-scooter price)

अब सबसे महत्वपूर्ण बात आती है कि आखिर इस सूटकेस जैसी दिखने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत क्या है, आपको बता दे की यह सूटकेस जैसी दिखने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल भारत में नहीं लांच किया गया है यह मात्र अभी अमेरिका में ही लॉन्च किया गया है और इसकी बिक्री मात्र अमेरिका में ही किया जा रहा है. Honda suitcase e-scooter की कीमत ₹83000 है. होंडा कंपनी दावा कर रही है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किलो वजन को उठाकर बड़े ही आसानी से एक जगह से दूसरे जगह पर अपने पहियों पर चलकर जा सकता है.

ये भी पढ़े- Ration Card Update : अब राशन कार्ड धारकों को दिया जाएगा 50 किलो गेंहू मुफ्त, जानिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment