Site icon नई भारत

Language Of Singrauli District: क्या आप जानते हैं, सिंगरौली जिले में कौन-कौन सी भाषा बोली जाती है?

Language Of Singrauli District

Language Of Singrauli District

Language Of Singrauli District: मध्य प्रदेश राज्य का 50 वाँ जिला सिंगरौली जिला है जिसे सीधी जिले से 24 मई 2008 को विभाजित कर के एक नया जिला बनाया गया था जिसमें मध्य प्रदेश के सीधी जिले के पूर्वी भाग और उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। सिंगरौली जिला रीवा संभाग के अंतर्गत आता है, सिंगरौली जिला मध्य प्रदेश राज्य का एक महत्वपूर्ण जिला है जहाँ पर बातचीत करने के लिए अलग-अलग भाषा का इस्तमाल किया जाता है, आइये जानते है Language Of Singrauli District सिंगरौली जिले में कौन-कौन सी भाषा बोली जाती है?

सिंगरौली जिले में हिंदी, बघेली, बुंदेली, भोजपुरी आदि भाषा बोली जाती है

वैसे तो सिंगरौली जिले में कई प्रकार की बोली, बोली जाती है क्योंकि सिंगरौली जिले में हर राज्य और हर जिले के लोग निवास करते हैं लेकिन सिंगरौली जिले का प्रमुख भाषा ‘हिंदी’ है। जैसा कि  आप सभी लोग जानते है कि ऐतिहासिक रूप से सिंगरौली रीवा की एक रियासत थी, जो बघेलखंड क्षेत्र का हिस्सा था जिससे यहां के पारंपरिक निवासियों की भाषा ‘बघेली’ हैं। एवं कुछ निवासियों द्वारा बोलचाल की भाषा में भोजपुरी भाषा का भी इस्तमाल किया जाता है। इसके आलावा अगर कोई भी व्यक्ति अन्य किसी राज्य से आकर यहाँ रहता है तो उसकी बोली-भाषा भी अलग ही होती है।
Language Of Singrauli District
Exit mobile version