Lata Mangeshkar Seconds Death Anniversary: लता मंगेशकर की मृत्यु कैसे हुई, यहां जानिए असली वजह

Lata Mangeshkar Seconds Death Anniversary: लता मंगेशकर का नाम तो आप लोगों ने सुना ही होगा किताबों से लेकर फिल्मी और सदाबहार गानों तक लता मंगेशकर की मुख्य पात्रता होती है, आज 6 फरवरी 2024 की दिन पूरी दुनिया लता मंगेशकर के मृत्यु की दूसरी सालगिरह पर मौन है क्योंकि आज के ही दिन लता मंगेशकर इस दुनिया छोड़कर चली गई थी Lata Mangeshkar Seconds Death Anniversary लेकिन लोगों के मन में आज भी लता मंगेशकर बसी हुई है अपने मीठे वाणी और मधुर गीतों से वह अक्सर लोगों को लुभाते रहती थी लता मंगेशकर की आवाज में मानो इतनी शक्ति थी कि ऐसा लगता था की मां सरस्वती लता मंगेशकर के स्वर में ही विराजमान है, आज हम बात करेंगे लता मंगेशकर के मृत्यु के बारे में क्या आप लोगों ने कभी सोचा है कि लता मंगेशकर की मृत्यु कैसे हुई क्यों हुई और कब हुई अगर नहीं तो आज के इसलिए के माध्यम से हम लोग जानेंगे कि लता मंगेशकर की मृत्यु कैसी हुई साथ ही यह भी जानेंगे कि लता मंगेशकर को स्वर कोकिला क्यों कहा जाता था और उन्हें यह उपाधि किसने दी थी –

स्वर कोकिला लता मंगेशकर भले ही आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी यादें आज भी हमारे बीच बसी हुई है आज भी अगर हम लोग मधुर स्वर वाणी और पुराने सदाबहार गानों को सुनना चाहेंगे तो सबसे पहले लता मंगेशकर के गाने ही सर्च करते हैं। लता मंगेशकर ने अपने करियर में एक ऐसा मुकाम हासिल किया था जिसके बारे में कभी कोई सोच भी नहीं सकता क्योंकि लता मंगेशकर की गली में मानो तो मां सरस्वती विराजमान थी ऐसा कहा जाता था कि लता मंगेशकर के गाने से बेहतर किसी और का गाना कभी हो ही नहीं सकता आज फिर से लता मंगेशकर को पूरी दुनिया याद कर रही है क्योंकि आज ही के दिन लता मंगेशकर ने आखिरी सांस ली थी।

लता मंगेशकर का जन्म कब हुआ था-

Lata Mangeshkar Seconds Death Anniversary: लता मंगेशकर की मृत्यु कैसे हुई, यहां जानिए असली वजह
Lata Mangeshkar Seconds Death Anniversary: लता मंगेशकर की मृत्यु कैसे हुई, यहां जानिए असली वजह

स्वर कोकिला लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था, आप लोगों को बता दे की लता मंगेशकर के अंदर गायन और अभिनय कि कल कूट-कूट के भरी हुई थी उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था और आखिरकार एक दिन वह इतनी बड़ी गायिका बन गई कि उनके जैसे पूरी दुनिया में कोई भी गायिका नहीं है अभी भी अगर गाने के मामले में बात किया जाए तो लगता मंगेशकर सबसे पहले नंबर पर ही याद की जाती है आज भले ही लता मंगेशकर हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी यादें गानों के रूप में बनकर हमारे कानों में अभी भी गूंजती हुई नजर आती है। अगर बात करें लता मंगेशकर के परिवार के बारे में तो लता मंगेशकर अपने पांच भाई बहनों में से सबसे बड़ी थी लता मंगेशकर के पिता का नाम मंगेशकर था और उनकी माता का नाम शिवंती मंगेशकर था।

लता मंगेशकर का करियर-

Lata Mangeshkar Seconds Death Anniversary: लता मंगेशकर की मृत्यु कैसे हुई, यहां जानिए असली वजह
Lata Mangeshkar Seconds Death Anniversary: लता मंगेशकर की मृत्यु कैसे हुई, यहां जानिए असली वजह

अगर लता मंगेशकर के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने 36 भाषाओं में 50000 से भी अधिक गाने गए थे यहां तक की लता मंगेशकर को संगीत के क्षेत्र में काफी ज्यादा सम्मान मिला था और उन्हें बड़े-बड़े पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया था आप लोगों को बता दे की लता मंगेशकर को सन 1972 में सर्वश्रेष्ठ पाठ गायिका का पुरस्कार मिला था इसके बाद सन 1977 में जीत रे जीत के लिए सर्वश्रेष्ठ पथ गायिका के रूप में सम्मानित किया गया वहीं सन 1989 में लता मंगेशकर को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लता मंगेशकर हिंदी भाषा में करीबन हजार से भी ज्यादा गानों में अपनी आवाज दी थी। लता मंगेशकर को गाने का इतना ज्यादा शौक था कि वह करीबन 13 से 14 साल की उम्र में ही उन्होंने बड़े-बड़े कार्यक्रमों में भाग लेना शुरू कर दिया और बाद में उन्होंने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया इसके बारे में कभी कोई सोच भी नहीं सकता आज जहां देखो वहां लता मंगेशकर के गानों की ही चर्चा होती है।

Moye-Moye Kya Hai: Moye-Moye क्या है? कहां से आया ये शब्द

लता मंगेशकर की मृत्यु कब कैसे हुई थी-

Lata Mangeshkar Seconds Death Anniversary: लता मंगेशकर की मृत्यु कैसे हुई, यहां जानिए असली वजह
Lata Mangeshkar Seconds Death Anniversary: लता मंगेशकर की मृत्यु कैसे हुई, यहां जानिए असली वजह

Lata Mangeshkar Seconds Death Anniversary: अगर बात करें लता मंगेशकर के मृत्यु के बारे में तो लता मंगेशकर की मृत्यु आज के ही दिन हुई थी आप लोगों को बता दे की लता मंगेशकर 6 फरवरी 2022 को लता मंगेशकर की मृत्यु हो गई। आप लोगों को बता दे की उन्होंने 92 ने साल की उम्र में कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद  मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी।

लता मंगेशकर को स्वर कोकिला क्यों कहा जाता था-

Lata Mangeshkar Seconds Death Anniversary: लता मंगेशकर की मृत्यु कैसे हुई, यहां जानिए असली वजह
Lata Mangeshkar Seconds Death Anniversary: लता मंगेशकर की मृत्यु कैसे हुई, यहां जानिए असली वजह

लता मंगेशकर 40 से 50000 से भी अधिक गाने गाकर विश्व रिकार्ड बनाने वाली पहली महिला थी, लता मंगेशकर को भारत कोकिला और स्वर कोकिला के नाम से भी जाना जाता है आज भी लता मंगेशकर के सभी गानों को याद किया जाता है और सुना जाता है लता मंगेशकर ने सिर्फ हिंदी भाषा ही नहीं है बल्कि उन्होंने कई अलग-अलग भाषाओं में भी अपना आवाज देकर गाना बनाया था, लता मंगेशकर की मधुर आवाज को सुनकर लोगों की आंखों में आंसू आ जाते थे क्योंकि लता मंगेशकर ऐसा गाना गया करती थी इसके बारे में कभी कोई सोच भी नहीं सकता था, लेकिन लता मंगेशकर अपनी अषाढरण गायन श्रृंखला और सदाबहार गीतों से देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लोगों के दिल में अपनी छोड़कर 6 फरवरी 2022 में परलोक को चल बसी।

लता मंगेशकर को स्वर कोकिला इसलिए कहा जाता है क्योंकि लता मंगेशकर ने 50000 से भी अधिक गाने गाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था इसीलिए लता मंगेशकर को स्वर कोकिला कहा जाता है इसके साथ ही देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने लता मंगेशकर को स्वर कोकिला की उपाधि दी थी क्योंकि जवाहरलाल नेहरू ने लता मंगेशकर का एक गाना सुना “ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी” इस गाने को सुनकर इतने भावुक हो गए कि उन्होंने लता मंगेशकर को स्वर कोकिला की उपाधि दे दी।

लता मंगेशकर का आखिरी गाना कौन सा था?

अब लता मंगेशकर हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी गीते हमारे कानों में आज भी गुजरती है लोग आज भी लता मंगेशकर की गाने पसंद करते हैं और बड़ी ही आनंद के साथ सुनते हैं, अगर हम बात करें लता मंगेशकर की आखिरी गाने की तो आप लोगों को बता दे की लता मंगेशकर की आखिरी गीत “सौगंध मुझे इस मिट्टी की” है. इस गाना को आज पूरा देश याद कर रहा है क्योंकि आज ही के दिन लता मंगेशकर ने इस दुनिया को छोड़ा था।

यह भी पढ़े-Saraswati Puja Rangoli 2024 : बसंत पंचमी के दिन बनाए यह शानदार रंगोली की डिजाइन, एक बार जरूर करें ट्राई..

यह भी पढ़े-Unique Valentine’s Day Gifts For Wife 2024: Give Unique Gifts To Your Wife On Valentine’s Day

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment