MP Board 10th/12th Supplementary Exam Date 2024: जून में होगी 10वीं एवं 12वीं की पूरक परीक्षा, 6,879 छात्र हो सकते हैं शामिल

MP Board 10th/12th Supplementary Exam Date 2024: रीवा। माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 10वीं एवं 12वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए है साथ ही पूरक परीक्षाओं की तिथि भी निर्धारित की जा चुकी है। आगामी 8 जून से 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षा होगी। जबकि 10वीं की पूरक परीक्षा का आयोजन 10 जून से होगा। पूरक परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रक्रिया शीघ्र आरम्भ होगी।

पूरक परीक्षा में 6,879 छात्र हो सकते हैं शामिल

रीवा जिले से कक्षा 10वीं में 28 हजार 372 छात्र सम्मलित हुए, जिनमें से 28 हजार 363 छात्रों का परिणाम ने जारी किया। इनमें से 16 हजार 113 छात्र उत्तीर्ण हुए और 8 हजार 827 छात्र फेल हो गए। वहीं, 3 हजार 423 छात्रों का परिणाम पूरक रहा, इन पूरक छात्रों के लिए ही आगामी जून महीने में परीक्षा होनी है।

इसी तरह कक्षा 12वीं की परीक्षा में जिले से 23 हजार 008 छात्र शामिल हुए, जबकि माशिमं ने 22 हजार 999 छात्रों का परिणाम घोषित किया। इसमें से 13 हजार 987 छात्र उत्तीर्ण हुए और 5 हजार 556 छात्र अनुतीर्ण रहे। शेष 3 हजार 456 छात्रों का परिणाम पूरक रहा, जो आगामी परीक्षा में ऑनलाइन फार्म भरकर बैठ सकते हैं।

अंकसूची में त्रुटि हो तो तत्काल सुधरवायें

यदि छात्र की अंकसूची में किसी तरह की त्रुटि है, वह शीघ्र ही उसमें सुधार करवा सकते हैं। अंकसूची में दर्ज छात्र के नाम, माता-पिता के नाम की वर्तनी में या अन्य किसी तरह की त्रुटि है तो उसके लिए कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। अगले 3 महीने तक यह त्रुटि सुधार निःशुल्क किया जायेगा। उसके पश्चात त्रुटि सुधार के लिए छात्रों से शुल्क वसूला जायेगा।

MP Board 10th/12th Supplementary Exam के लिए आवेदन कैसे करें?

मध्यप्रदेश में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के पूरक फार्म 1 मई 2024 से भरे जाएंगे। जिसमे समस्त पूरक छात्र एवं छात्रा माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढ़े-Why is the engine of the train not turned off: ट्रेन के इंजन को बंद क्यों नहीं किया जाता?

यह भी पढ़े-ICICI Zero Balance Account Opening Online 2024: अब घर बैठे मात्र 5 मिनट में खोले जीरो बैलेंस खाता, जानिए पूरी प्रक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment