Site icon नई भारत

Nita Ambani Private Jet : नीता अंबानी का प्राइवेट जेट का अंदर का नजारा देख हिल जाएंगे, एंटीलिया से भी है आलीशान, क़ीमत 535 करोड़

Nita Ambani Private Jet

Nita Ambani Private Jet : नीता अंबानी को कौन नहीं जानता नीता अंबानी भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी है, इन दोनों अंबानी परिवार सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है क्योंकि बेटे अनंत अंबानी की शादी होने वाली है, नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की निदेशक और रिलायंस फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष और संस्थापक हैं. नीता अंबानी को भारतीय कारोबार जगत की फ़र्स्ट लेडी कहा जाता है. वह कंपनी के कई बड़े वेंचर्स संभालती हैं, जिनकी कुल अनुमानित वैल्यू 2.8 बिलियन से 3 बिलियन डॉलर है.

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपनी लाइफ स्टाइल लग्जरियस तरीके से जीती है, नीता अंबानी के पास एक ऐसा प्राइवेट जेट है, जिसका अंदर का नजारा भव्य और शानदार है, जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह जाता है आप सभी को बता दे की इस प्राइवेट जेट को मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को जन्मदिन के शुभ अवसर पर गिफ्ट किया था.

Nita Ambani Private Jet की क़ीमत

Nita Ambani Private Jet

आप लोगों को जानकर हैरानी होगी कि इस प्राइवेट जेट की कीमत 535 करोड़ रुपये यानि 73 मिलियन डॉलर है. वही इस प्राइवेट जेट का नाम बोइंग, फाल्कन 900EX जेट, एयरबस A319 जेट हैं. यह प्राइवेट जेट एक फाइव स्टार होटल से भी ज्यादा लग्जरी हैं. इतना ही नहीं इस प्राइवेट जेट्स में बेडरूम सुइट से ऑफिस तक सब सुख सुविधाएं मौजूद है. नीता अंबानी को लग्जरियस कर भी काफी पसंद है कार कलेक्शन की तो नीता अंबानी के पास Mercedes Maybach 62, BMW 760Li, Bentley Bentayga जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं. जिनकी कीमत करोड़ों में हैं.

Nita Ambani Private Jet

नीता अंबानी के बारे में

नीता अंबानी का जन्म 1 नवंबर 1963 को मुंबई में एक मध्यमवर्गीय गुजराती परिवार में रवींद्रभाई दलाल और पूर्णिमा दलाल के घर हुआ था। उन्होंने नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री पूरी की , और कम उम्र से ही भरतनाट्यम को अपनाया और एक पेशेवर भरतनाट्यम नर्तकी बन गईं ।

फिलहाल नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की निदेशक और रिलायंस फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष और संस्थापक हैं. वह धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की संस्थापक और चेयरपर्सन भी हैं. नीता अंबानी, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की क्रिकेट टीम मुंबई इंडियंस की मालिक भी हैं. वह अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सदस्य और न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट की मानद ट्रस्टी भी हैं.

 

नीता अंबानी, रिलायंस फ़ाउंडेशन के लिए प्रतिबद्ध हैं. उनका कहना है कि रिलायंस फ़ाउंडेशन, भारत के युवाओं को दुनिया-क्लास के अवसर और समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है.

ताजा जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम से जरूर जुड़े धन्यवाद.

🔥✅ ताज़ा जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम में जुड़े-👉 Click Here 
🔥 Whatsapp –👉 Click Here

Nita Ambani School : नीता अंबानी के स्कूल में पढ़ते हैं बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के बेटे और बेटियां, फ़ीस जानकार हो जाएंगे भौचक्के

Exit mobile version