Oedipus : एक ऐसा कुकर्मी राजा जिसने किया था अपनी मां से ही शादी,यहां जानिए पूरा इतिहास

Oedipus : माँ प्यार, स्नेह और समर्पण का प्रतीक। भारतीय संस्कृति में माँ को जननी एवं जन्मभूमि का स्थान दिया गया है. माँ, हर एक के जीवन में महत्वपूर्ण व सर्वश्रेष्ठ होती है. माँ व्यक्ति के जीवन में उसकी प्रथम गुरु होती है, उसे विभिन्ना रूपों-स्वरूपों में पूजा जाता है. कहां जाए तो मां के बिना यह दुनिया अधूरा है, लेकिन आज आप लोगों को एक ऐसे इतिहास के बारे में बताने जा रहे हैं जहां इसका ठीक उल्टा है, एक ऐसा राजा जिसने अपनी मां से ही शादी कर ली थी, यह बात आपको लोगों को सुनने में थोड़ा आश्चर्य जनक लग रहा होगा लेकिन यह पूरी तरह से सच्चाई है क्योंकि इसका जिक्र इतिहास के पन्नों में भी किया गया है आईए जानते हैं किस राजा ने अपनी मां से ही शादी की थी.

Oedipus

Oedipus : एक ऐसा कुकर्मी राजा जिसने किया था अपनी मां से ही शादी,यहां जानिए पूरा इतिहास

यह बात सुनने में काफी अजीब लगता है कि एक इंसान अपनी मां से कैसे शादी कर सकता है लेकिन ग्रीस जिसे हम यूनान कहते हैं, यहां एक ओडेपस (Oedipus) नाम का राजा हुआ करता था जिसने अपनी मां से ही शादी कर ली थी. आज से लगभग ईसा पूर्व 7वी शताब्दी में लाईअस (Laius) नाम का एक राजा थेबेस नगर राज्य का शासक था. उसकी पत्नी का नाम था जोकस्ता (Jocasta) था इसका एक बेटा भी था जिसका नाम ओडेपस (Oedipus) था, इसी ने अपनी माँ जोकस्ता से शादी कर ली थी.

राजा ओडेपस ने किया था अपनी माँ से शादी

Oedipus : एक ऐसा कुकर्मी राजा जिसने किया था अपनी मां से ही शादी,यहां जानिए पूरा इतिहास

एक समय की बात है जब ओडेपस के पिता लाईअस ने , डेल्फी के पुरोहित, तिरेसियस, जो भविष्य वक्ता था (ओरेकल) से बच्चे के भविष्य की जानकारी चाही. पुरोहित ने ओडेपस के बारे में बताया कि यह बच्चा बड़ा होकर अपने पिता की हत्या करेगा और अपनी माँ से शादी कर लेगा. इतना सुनते ही राजा लाईअस ने अपने बेटे ओडेपस की हत्या करवा देने की ठान ली क्योंकि अगर ओडेपस जिंदा रहा तो मेरे को भी मार देगा और अपनी मां से शादी कर लेगा. पिता लाईअस ने ओडेपस के दोनो पैरों को बँधवा कर चरवाहे को दे दिया और का की इस बच्चे का जान से मार दो,उस चरवाहे का बालक के प्रति दया उमड़ पड़ती है, लेकिन राजाज्ञा के डर से एक दूसरे चरवाहे को सौंप देता है,दूसरा चरवाहा बच्चे को कोरिन्थ नगर राज्य के शासक पोलिबस के सुपुर्द कर देता है.

पोलिबस ने ओडेपस को गोद ले लिया और उसका पालन-पोषण युवराज की तरह होने लगा. कोरिन्थ का वह अगला शासक बनने वाला था. ओडेपस अब जवान हो चुका था, धीरे धीरे उसे अफवाहें सुनने को मिलीं की वह पोलिबस का पुत्र नहीं है. इन सुनी सुनाई बातों पर उसे विश्वास नहीं हुआ. एक दिन उसने एकभविष्यवेत्ता से सच्चाई जाननी चाही. भविष्य वेत्ता ने बताया की उसके हाथों उसके पिता की मृत्यु होगी और वह अपनी माँ से शादी करेंगा. भविष्यवेत्ता की बातें सुन खुद को गलत साबित करने के लिए ओडेपस थेबेस की ओर निकल पड़ा, जहां का राजा उसका पिता था. इसी शहर में इसकी जन्म हुई थी.

भविष्यवाणी हुई सच

आप सभी को बता दे की ओडेपस का जन्म जिस शहर में हुआ था उस शहर में खुद को गलत साबित करने के लिए निकल पड़ा वही रास्ते में उसके पिता लाईअस मिलते हैं लेकिन ओडेपस ने अपने पिता को पहचाना नहीं और नाही ओडेपस पिता अपने बेटे को पहचाना, कुछ दूर जाने के बाद एक मार्ग संगम (तिगड़डा) मिला. लाईअस ने मन में सोचा कि यह नौजवान मेरे जाने के लिए रास्ता छोड़ देगा ऐसा नहीं हुआ. ओडेपस अड़ गया, फिर आप और बेटे में खूब लड़ाई चली इस लड़ाई में राजा लाईअस मारा गया. ओडेपस को पता भी नहीं चला कि यह उस भविष्यवाणी का एक भाग था. उसने अपनी यात्रा जारी रखी.

रास्ते में मिलता है चरवाहा

रास्ते में चलते-चलते ओडेपस को को वही बुढा चरवाहा मिलता है, जिसे ओडेपस के पिता ने बेटे को मारने के लिए दिया था. चरवाहा पूरी सच्चाई बताता है तब जाकर ओडेपस को एहसास होता है कि थेबेस की ओर जाते हुए जिस व्यक्ति की हत्या उसके हाथों से होती है वह उसका ही पिता लाईअस था. उसकी मृत्यु के कारण ही उसे राजा बनाया गया था और यह भी कि उसने अपनी ही माँ जोकस्ता से ही शादी भी कर ली थी.

घोर पश्चाताप और आत्म ग्लानि से ग्रसित हो ओडेपस अपनी माँ से मिलने उसके कक्ष में जाता हैं और तब उसे पता चलता है कि जोकस्ता ने आत्म हत्या कर ली है. मृत शरीर के चारों ओर घूमता है और तभी उसे अपनी माँ के गाउन में खुंची हुई सलाइयाँ मिल जाती हैं. उनसे वह स्वयं ही अपनी आँखें निकाल देता है. अँधा हो चले ओडेपस अब पश्चाताप की आग में झुलसता हुआ थेबेस नगर को छोड़ निकल पड़ता है.गाँव-गाँव भटकते भटकते अंत में उसकी मृत्यु कॉलोनस नामक जगह पर हो जाती है.

ताजा जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम से जरूर जुड़े धन्यवाद.

🔥✅ ताज़ा जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम में जुड़े-👉 Click Here 
🔥 Whatsapp –👉 Click Here

इतिहास का एक ऐसा भारतीय राजा जिसने किया था 365 रानियों से शादी, हर दिन अलग-अलग रानियां के साथ करता था रातें रंगीन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment