Power EV P-Sport : दस हजार रुपए देकर घर लाएं 210 KM का माइलेज देने वाला धांसू इलेक्ट्रिक बाइक

Power EV P-Sport : इलेक्ट्रिक बाइक का क्रेज भारतीय मार्केट में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, लोग अब पेट्रोल बाइक की जगह इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, भारतीय मार्केट में हाल ही में लांच हुई इलेक्ट्रिक बाइक जिसका नाम Power EV P-Sport हैं, यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर 210 किलोमीटर का माइलेज देता है.

अगर आप भी पेट्रोल बाइक चलाते- चलाते परेशान हो गए हैं और इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Power EV P-Sport इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार जरूर चेक करें, इस इलेक्ट्रिक बाइक को ₹10000 की डाउन पेमेंट पर खरीद कर घर ला सकते हैं आईए जानते हैं विस्तार से..

Power EV P-Sport में मिलते हैं कई एडवांस्ड फीचर्स

Power EV P-Sport इलेक्ट्रिक बाइक में कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं जिनमें शामिल है : आगे और पीछे डिस्क ब्रेक,3 kW का मोटर,कंबाइंड ब्रेकिंग व्यवस्था, डिजिटल मीटर, डिजिटल ऑडियो मीटर जैसे और भी कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. Power EV P-Sport 2 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें पावर ईवी पी-स्पोर्ट एसटीडी, पावर ईवी पी-स्पोर्ट प्लस शामिल है।

सिंगल चार्ज पर 210 किलोमीटर का रेंज

Power EV P-Sport इलेक्ट्रिक बाइक की सबसे खास बात यह है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 210 किलोमीटर तक सफर किया जा सकता है, इसमें लगे बैटरी की बात करें तो 4.32 Kwh की बैटरी दी गई है, कंपनी की तरफ से बैटरी पर 3 साल की वारंटी दी जाती है. Power EV P-Sport की टॉप स्पीड 85 km/Hr हैं.

Power EV P-Sport Price

भारतीय मार्केट में पावर Power EV P-Sport इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1,57,500 से शुरू होती है और 1,89,000 तक जाती है। पावर ईवी पी-स्पोर्ट प्लस टॉप मॉडल है जिसकी कीमत 1,89,000 है। वहीं अगर EMI पर खरीदना चाहते हैं तो 10000 रुपए डाउन पेमेंट करने पर 5,185 रुपए 3 सालों तक भरने होंगे.

ये भी पढ़े- 3 घंटे में चार्ज करें और 166 किलोमीटर तक करें सफर, काफी आरामदायक है Motovolt M7 इलेक्ट्रिक स्कूटर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment