Sainik School Recruitment 2024: सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी के शिक्षक सहित अन्य कई पदों पर निकली भर्ती, वेतन 63758 रुपए

Sainik School Recruitment 2024: सैनिक स्कूल में सामाजिक विज्ञान अंग्रेजी और नर्सिंग शिक्षकों के पद पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, आप लोगों को बता दे कि यह नोटिफिकेशन सैनिक स्कूल रेवाड़ी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है जिसमें अनुभवी और योग्य उम्मीदवार आवेदन करके शिक्षक के पद पर नौकरी पा सकते हैं इस भर्ती में आवेदन करने के बाद चयनित उम्मीदवारों को हर मैंने 60,000 रुपए से भी अधिक वेतन दिया जाएगा, इच्छुक उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं आईए जानते हैं Sainik School Recruitment 2024 में आवेदन से संबंधित संपूर्ण जानकारी-

Sainik School Recruitment 2024 आयु सीमा

Sainik School Recruitment 2024
Sainik School Recruitment 2024
पद आवश्यक आयु सीमा
पीजीटी (गणित) 21 – 40 वर्ष
टीजीटी (अंग्रेजी) 21 – 35 वर्ष
टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) 21 – 35 वर्ष
कंप्यूटर टीचर ट्रेनर 21 – 35 वर्ष
क्रफ्ट एंड वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर 18 – 50 वर्ष
बैंड मास्टर 18 – 50 वर्ष
लैब असिस्टेंट 18 – 50 वर्ष
पीईएम/पीटीआई कम मैट्रन 18 – 50 वर्ष
एलडीसी 18 – 50 वर्ष
मैट्रॉन 21 – 50 वर्ष
हॉर्सराइडिंग इंस्ट्रक्टर 18 – 50 वर्ष
मेस मैनेजर 18 – 50 वर्ष

Sainik School Recruitment 2024 वेतन

पद सैलरी (रुपये)
पीजीटी (गणित) 35,000
टीजीटी (अंग्रेजी) 30,000
टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) 30,000
कंप्यूटर शिक्षक ट्रेनर 20,000
क्रफ्ट एंड वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर 25,000
बैंड मास्टर 25,000
लैब असिस्टेंट 14,000
पीईएम/पीटीआई कम मैट्रन 17,000
एलडीसी 21,000
मैट्रन 14,000
हॉर्सराइडिंग इंस्ट्रक्टर 30,000
मेस मैनेजर 25,000

 

Sainik School Recruitment 2024 पदों का विवरण

सैनिक स्कूल रेवाड़ी (हरियाणा) में पीजीटी, टीजीटी, कंप्यूटर शिक्षक/ट्रेनर, क्राफ्ट और वर्कशॉप प्रशिक्षक, बैंड मास्टर, लैब असिस्टेंट, पीईएम/पीटीआई कम मैट्रॉन, एलडीसी, हॉर्सराइडिंग इंस्ट्रक्टर, मेस मैनेजर और मैट्रन सहित कुल 13 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमे इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करके अपने योग्यता अनुसार पदों पर रोजगार प्राप्त कर सकते है।

पद बहाली
पीजीटी 01 अनारक्षित
टीजीटी 01 अनारक्षित
टीजीटी (सामाजिक विज्ञान) 01 अनारक्षित
कंप्यूटर टीचर ट्रेनर 01 अनारक्षित
क्रफ्ट और वर्कशॉप प्रशिक्षक 01 अनारक्षित
बैंड मास्टर 01 अनारक्षित
लैब असिस्टेंट 01 अनारक्षित
पीईएम/पीटीआई कम मैट्रॉन 01 अनारक्षित
एलडीसी 01 अनारक्षित
हॉर्सराइडिंग इंस्ट्रक्टर 01 अनारक्षित
मेस मैनेजर 01 अनारक्षित
मैट्रन 01 अनारक्षित, 01 ओबीसी

 

Sainik School Recruitment 2024 योग्यता

इस भर्ती में अलग-अलग पदों के अनुसार अलग-अलग योग्यता भी तय की गई है जिसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु Sainik School Recruitment 2024 के आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

MP Metro Recruitment 2024 : मेट्रो रेलवे विभाग में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर निकली नई भर्ती, सैलरी मिलेगी 50000 रुपए

 

आवेदन शुल्क

Sainik School Recruitment 2024 में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹500 का भुगतान करना होगा क्योंकि 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) (गैर-वापसीयोग्य) “प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल, गोलपारा, भारतीय स्टेट बैंक, मोरनोई (कोड संख्या 9148)” के नाम से बनाना होगा। 
पद आवेदन शुल्क (रुपये)
सभी पद 500

Sainik School Recruitment 2024 में आवेदन कैसे करें: 

Sainik School Recruitment 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑफिशल नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन फार्म को भरकर ‘सैनिक स्कूल गोलपाड़ा’ में स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा. एवं आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस भर्ती के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढे एवं इस भर्ती के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
🔥✅ ताज़ा जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम में जुड़े-👉 Click Here 
🔥 Whatsapp –👉 Click Here
यह भी पढ़े-

Agriculture Department Bharti 2024 : कृषि विभाग में 3,446 पदों पर निकली बंपर भर्ती,21 से 40 वर्ष के बीच वाले युवा करें आवेदन, जानिए संपूर्ण जानकारी

Sainik School Recruitment 2024 Official Website

Sainik School Recruitment 2024 Official Notification

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment