Site icon नई भारत

Singrauli Buddha Temple Reliance: फेमस है सिंगरौली जिले का ये नया पर्यटन स्थल, दूर- दूर से लोग आते है घूमने

Singrauli Buddha Temple Reliance

Singrauli Buddha Temple Reliance

Singrauli Buddha Temple Reliance: नमस्कार दोस्तों आप लोगों का स्वागत है naibhart.com में अगर आप भी सिंगरौली जिले के निवासी है और सारा दिन घर में रहकर बोर हो गए हैं और सिंगरौली जिले के किसी घूमने वाले जगह की तलाश में है तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप लोगों को को मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में स्थित एक ऐसे पर्यटन स्थल के बारे में बताने वाले हैं जो हाल ही में बनाया गया है, जहां पर सिंगरौली के लोग तो घूमने जाते ही हैं लेकिन दूर-दूर से भी लोग घूमने आते हैं और इस जगह का आनंद लेने आते हैं ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सिंगरौली जिले के वैढ़न शहर में स्थित बुद्ध टेंपल में घूमने जरूर जाएं, आइये जानते हैं Singrauli Buddha Temple Reliance के बारे में….

सासन रिलायंस टाउनशिप में स्थित है बुद्ध टेम्पल

Singrauli Buddha Temple Reliance

सिंगरौली जिले का नया पर्यटन स्थल बुद्धा टेम्पल है जो मध्यप्रदेश राज्य के सिंगरौली जिले में स्थित सासन रिलायंस टाउनशिप पर मौजूद है। यहाँ पर सिंगरौली जिले के साथ-साथ अन्य जगह के लोग भी अक्सर घूमने आते रहते है। Singrauli Buddha Temple Reliance जिला मुख्यालय से करीब 10 से 12 किलो मीटर की दुरी पर है। जहाँ पर लोग बाइक, कार, बस जैसे अन्य यातायात साधन से घूमने जा सकते है। अगर आप भी सिंगरौली जिले के मूल निवासी है या कभी भी सिंगरौली जिले में आएं तो सासन रिलायंस टाउनशिप में स्थित इस नए पर्यटन स्थल पर घूमने जरूर (बुद्ध टेम्पल) जाएँ।

यह भी पढ़े-SAIL Recruitment 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में 314 पदों पर निकली भर्ती, वेतन 26,600 रुपये, आवेदन की अंतिम तिथि आज

यह भी पढ़े-Petrol Diesel Price In Singrauli : सिंगरौली वासियों को पेट्रोल डीजल के रेट से मिली बड़ी राहत, रेट में अचानक गिरावट,जानिए 18 मार्च का पेट्रोल डीजल का रेट

Exit mobile version