Singrauli News : खाई में मिला लापता मीरा का शव,शव निकालने के दौरान बड़ा हादसा, देवर की भी खाई में गिरने से हुई मौत

Singrauli News : मंगलवार रात महुआ बीनने गई माडा थाना क्षेत्र के हटका निवासी मीरा वैश्य लापता हो गई थी। जिसका शव पहाड़ी के बीच कल खाई में पड़ा मिला। शव की सूचना परिजनों ने माडा पुलिस को दी। इसके बाद महिला के शव को खाई से निकलने की कवायद शुरू हो गई। परिजनों ने पुलिस की मदद से खाई में उतारने का फैसला किया, पर देर शाम तक भी महिला के शव को निकाला नहीं जा सका। अंधेरे में शव निकालने के दौरान महिला का देवर भी पांव फिसलने से और गहरी खाई में गिर गया। जिससे उसकी भी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इस घटना के बाद देर रात कई थाना क्षेत्र के प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के निर्देश पर एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे, मोरवा निरीक्षक अशोक सिंह परिहार, बरगवां थाना प्रभारी विद्या वारिधि तिवारी, सरई थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने माडा थाना क्षेत्र के हटका पहुंचकर स्थिति को काबू किया। वहीं शुक्रवार सुबह एसडीईआरएफ की टीम ने शव निकालने के लिए मोर्चा संभाला।

क्या था पूरा मामला

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माडा थाना क्षेत्र के ग्राम हटका के लोग देर शाम घर से खाना बांधकर जंगलों में महुआ बिनने निकले थे। मीरा देवी वैश्य पति रामदास वैश्य उम्र 28 वर्ष भी कुछ महिलाओं के साथ मंगलवार रात महुआ बीनने निकली जो देर रात छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे इलाके में महुआ बिन रही थी। जानकारी केअनुसार आदिवासी क्षेत्र के लोग वहां महुआ के पेड़ पर अपना नाम अंकित कर देते हैं। इसके बाद उस पेड़ से महुआ उनके द्वारा ही बिना जाता है। रात में पास के इलाके में कोई नहीं दिखने से महिला अपने क्षेत्र छोड़कर दूसरे के क्षेत्र में महुआ बीनने गई थी, जहां लोगों की आहट सुनकर भाग खड़ी हुई होगी और पांव फिसलने से गहरी खाई में जा गिरी। क्योंकि इस दौरान उसे महुआ बिनते किसी ने नहीं देखा। जिस कारण लापता मीरा को 2 दिन तक लोग तलाशते रहे। गुरुवार को महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट माडा थाने में दर्ज कराई गई। इधर गुरुवार शाम 5 बजे शव से दुर्गंध आने से लोगों को पता चला कि शव गहरी खाई में गिरा हुआ है। इसके बाद उसे निकालने की कवायत शुरू हुई। शव को निकालने के दौरान बांधते हुए महिला का 22 वर्षीय देवर धर्मपाल वैश्य पिता राम गुमान वैश्य का भी पर फिसला और वह खाई में गिरा पड़ा मिला, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

एसडीईआरएफ शव निकलने में जुटी

शुक्रवार सुबह गहरी खाई से शव निकालने के लिए एसडीईआरएफ की टीम पहुँची जहां करीब 7 घंटे की मशक्कत के बाद महिला के शव को निकाला जा सका, वहीं धर्मपाल तक पहुँचने के लिए टीम को अभी और गहरी खाई में उतरना पड़ेगा।

Singrauli Truck Driver Video : ट्रक ड्राइवर मलिक ने ड्राइवर को घर बुलाकर बेरहमी से पिटा, वीडियो हुआ वायरल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment