Singrauli News : सड़क हादसे में मॉ-बेटी की दर्दनाक मौत,माड़ा थाना क्षेत्र के जीर गांव की घटना

Singrauli News :माड़ा थाना क्षेत्र के जीर गांव के सड़क मार्ग में बेकाबू मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जहां मोटरसाइकिल में सवार पॉच लोगों में से मॉ सहित 1 साल की मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चालक समेत तीन अन्य लोग घायल हो गये । घायलो में एक महिला के अलावा 6 साल की बिटिया भी शामिल है। घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढऩ में चल रहा है। यह घटना आज दिन सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे की है।

माड़ा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुड़ी निवासी एक बैगा परिवार अपने परिवार के सदस्य दशमति बैगा पति रामलल्लू बैगा उम्र 30 वर्ष निवासी जीर, पूजा बैगा उम्र 1 वर्ष , सीमा बैगा पिता रामलल्लू बैगा उम्र 6 वर्ष, फूल कुमारी सिंह उम्र 28 वर्ष को मोटरसाइकिल में लेकर बाजार कराने माड़ा आ रहा था कि सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे बेकाबू अनियंत्रित गति की मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त हो गई। यह घटना जीर गांव में हुई है। जहां मोटरसाइकिल में सवार दशमति बैगा एवं मासूम बिटिया पूजा बैगा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही सीमा एवं फूल कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि मोटरसाइकिल चालक मामूली चोटे आई। प्रत्यक्षदर्शी बतातें हैं कि मोटरसइकिल में चालक के साथ कुल पॉच लोग सवार थे और चालक कभी तेज गति से मोटरसाइकिल को चला रहा था। जिसके चलते जीर गांव में यह भीषण सड़क हादसा हुआ है। इधर घटन की खबर मिलते ही माड़ा पुलिस हमराह के साथ घटनास्थल पहुंच घायलों को तत्काल एम्बुलेंस 108 वाहन के माध्यम से उपचार के लिए घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माड़ा में भर्ती कराया गया। लेकिन इस हादसे में मॉ-बेटी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही घायलों को ईलाज जारी है। वही माड़ा पुलिस लापरवाह वाहन चालक के विरूद्ध अपराध कायम कर पूरे मामले की जांच कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि मोटरसाइकिल में पॉच लोग सवार थे। जिसमें करीब एक ही परिवार के सदस्य थे। जिसमें मृतिका दशमति की दो बिटियां भी सवार थी। सड़क हादसे में दशमति जहां तड़प रही थी वही उसकी 6 साल की बिटिया अपनी मॉ की चीख-पुकार को सुन बचाने के लिए मदद माग रही थी। हालांकि मदद करने वाले भी पहुंच गये थे। लेकिन सड़क हादसा इतना भीषण था की महिला की जान नही बचाया जा सका। सीमा इस हादसे को अपने नजरों से देख अपने आशुओं को नही रोक पा रही है और अपनी मॉ को तलाश रही है। उसे अभी यह नही पता है कि मॉ दशमति इस दुनिया में नही है और सीमा को लाड-प्यार कौन देगा। फिलहाल सड़क हादसे में मॉ-बेटी की हुई मौत एवं एक ही मोटरसाइकिल में पॉच लोगों के एक साथ सवार होने पुलिस की वाहनों की जांच पडताल पर भी सवाल खड़े किये जा रहें हैं।

CM Megha Vriti Yojana 2024: इस योजना के तहत अब 12वीं पास छात्राओं को दी जाएगी 15 हजार रुपये की छात्रवृत्ति

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment