Singrauli News : एनक्वास की टीम पहुंची जिला चिकित्सालय

Singrauli News : जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं एवं संचालित योजनाओं की सेवाओं को परखने के लिए नेशनल क्वालिटी एसेंसमेंट स्टैंडर्ड की एक सदस्य अंगेलिन जोयर शुक्रवार को सुबह पहुंची। जहां चिकित्सालय के वार्डो, पैथालॉजी सेन्टर, लैब, कीचन सहित अन्य सेवाओं को विस्तार से देखा और परखते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये।

गौरतलब है कि जिला चिकित्सालय में चिकित्सा सेवाओं सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को बेहतर तरीके से क्रि यांवयन कराने के उदेश्य से आज पटना से नेशनल क्वालिटी एसेंसमेंट स्टैंडर्ड यानी एनक्वास एक सदस्य पटना से सिंगरौली पहुंची। जहां उनसे सीएमएचओ डॉ. जैन एवं डीपीएम सुधांशु मिश्रा सहित अन्य चिकित्सकों ने मुलाकात कर रूपरेखा प्रस्तुत किया। तत्पश्चात टीम के सदस्य अंगेलिन जोयर ने जिला चिकि त्सालय में संचालित सेवाओं, साफ-सफाई, लैब के अलावा वार्ड पोषण पुनर्वास केन्द्र समेत दस्तावेज, सुरक्षा व्यवस्था, वाहन पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य का अवलोकन करते हुये मूल्यांकन की। इसके पहले स्टेट की टीम भी जांच कर अस्पताल में कमियों को दूर कराने के लिए निर्देशित किया था। एनक्वास के मूल्यांकन के आधार पर ही जिला चिकित्सालय बैढऩ की तरक्की होगी और एसेसमेंट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई के लिए टीम अपना मूल्यांकन देगा। इस दौरान डीपीएम सुभांशु मिश्रा, सीबीएमओ डॉ. पंकज सिंह , डॉ. राजेश सिंह, मैटर्न उर्मिला जायसवाल, नर्सेस ऑफीसर ज्योति दुबे एवं कल्यानी सिंह, फार्माशिष्ट राजेश पड़वार समेत अन्य स्वास्थ्य सेवक मौजूद रहे। इधर उक्त टीम के आने की खबर से जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाएं शुक्रवार की दोपहर तक चाक-चौबंद नजर आई।

ये ख़बरे भी पढ़े : Intresting GK Question 2024: पपीता के साथ क्या खाने से इंसान की मौत हो सकती है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment