Singrauli Pachaur Shiv Mandir: सिंगरौली जिले के पचौर नगरी में स्थित है भगवान शिव का ये चमत्कारी शिवलिंग

Singrauli Pachaur Shiv Mandir: हिंदू धर्म में भगवान शिव की शिवलिंग की मान्यता काफी ज्यादा है, कहा जाता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से भगवान शिव का ध्यान करते हैं उनकी सारी विपत्तियों को भगवान शिव हर लेते हैं। वैसे तो हमारे देश में भगवान शिव के अनेकों मंदिर है जिसकी कोई गणना नहीं की जा सकती है,लेकिन आज हम एक ऐसे मंदिर के बारे में बात करने वाले हैं जो मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में स्थित है, जहां पर भक्तों के जाने से ही उनके सारे दुख तकलीफ दूर हो जाते हैं, कहां जाता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से इस मंदिर में भगवान शिव की शिवलिंग का दर्शन और पूजा अर्चना करते हैं उनकी सारी तकलीफें भगवान शिव हर लेते हैं, आईए जानते हैं Singrauli Pachaur Shiv Mandir के बारे में कुछ अनोखे और अद्भुत रहस्य.

हर रोज भगवान शिव के शिवलिंग का बढ़ता है आकार

Singrauli Pachaur Shiv Mandir
Singrauli Pachaur Shiv Mandir

कहा जाता है कि पचौर नगरी के इस शिव मंदिर में श्रद्धा भाव से जो भी श्रद्धालु जाते हैं उनकी मनोकामनाएं भगवान शिव पूरी कर देते हैं। इसके अलावा पचौर निवासियों का कहना है कि भगवान शिव के इस चमत्कारी शिवलिंग का साइज (आकार) दिन-ब-दिन बढ़ते रहता है जिससे लोगों का यह मानना है कि भगवान शिव साक्षात इस मंदिर में निवास करते हैं। इस मंदिर के पुजारी (गोस्वामी जी) जो सिंगरौली जिले के बैढ़न शहर अंतर्गत देवरा गांव के मूल निवासी है,जो पिछले कई सालों से इस इस मंदिर में सेवा कर रहे हैं, इनका यह कहना है कि इस शिवलिंग के आकार परिवर्तित होते रहता है,यह बात आज भी रहस्य बना हुआ है.

Singrauli Pachaur Shiv Mandir
Singrauli Pachaur Shiv Mandir

इस मंदिर के पुजारी का यह भी मानना है कि भगवान शिव खुद इस शिवलिंग में विराजमान है। जानकारी के लिए आप लोगों को बता दें कि जैसे-जैसे भगवान शिव के इस शिवलिंग का आकार बढ़ता जाता है वैसे-वैसे इस मंदिर को भी बड़ा बनाया जाता है कभी-कभी तो ऐसा होता है कि जो श्रद्धालु कुछ सालों पहले भगवान शिव के इस शिवलिंग का दर्शन करने आए थे, और जब वह दोबारा इस मंदिर में भगवान शिव का दर्शन करने आते है तब इस शिवलिंग का आकार बड़ा नजर आता है,लेकिन अभी तक इस बात का कोई भी पता नहीं लग पाया है कि यह शिवलिंग धरती के कितनी गहराई तक है।

Anokha Mandir: इस मंदिर में महिलाएं प्रवेश करते ही हो जाती हैं विधवा, रहस्यों से भरा है ये मंदिर

दूर दूर से भक्त आते है भगवान शिव के दर्शन करने

पचौर वासियों का मानना है कि भगवान शिव खुद साक्षात इस शिवलिंग में विराजमान है और पचौर निवासियों के ऊपर अपनी कृपा सदैव बनाए रखते हैं इसके अलावा जो भी श्रद्धालु भगवान शिव के इस शिवलिंग का दर्शन सच्चे मन से करते हैं एवं भगवान शिव के शिवलिंग के सामने हाथ जोड़कर जो भी भक्त सच्चे मन से कोई भी मन्नत मांगते हैं उनकी मनोकामना भगवान शिव पूरी कर देते हैं. लोग इस मंदिर में नारियल और चुनरी बांधकर अपनी मनोकामनाएं भगवान शिव से मांगते हैं और जब उनकी मनोकामना पूरी हो जाती है तब भक्त इस मंदिर में आकर के इस नारियल और चुनरी में बंधे हुए गांठ को खोल देते है।

मात्र दर्शन से ही धूल जाते है सारे पाप

भगवान शिव इतने भोले हैं कि जो भी श्रद्धालु भगवान शिव के समक्ष जाकर अपनी मनोकामना सच्चे मन से करते हैं उन्हें पूरा कर देते हैं, इसके अलावा छल एवं कपटी व्यक्ति अपने छल कपट को स्वीकार करके भगवान भोलेनाथ के इस मंदिर में दर्शन करने जाता है उसे भी भगवान शिव माफ कर देते हैं।

Singrauli Pachaur Shiv Mandir
Singrauli Pachaur Shiv Mandir

सिंगरौली जिले के पचौर में स्थित है ये शिव मंदिर (Singrauli Pachaur Shiv Mandir Location)

Singrauli Pachaur Shiv Mandir Location
Singrauli Pachaur Shiv Mandir Location

भगवान शिव का यह चमत्कारी शिवलिंग मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न शहर स्थित पचौर नगरी में स्थित, जहाँ पर जिला जेल, आरटीओ ऑफिस एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज भी मौजूद है। अगर आप लोग कभी भी सिंगरौली जिले के बैढ़न शहर में आए तो पचौर के इस शिव मंदिर में भगवान शिव का दर्शन करने जरूर जाएं।

🔥✅ ताज़ा जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम में जुड़े-👉 Click Here 
🔥  Whatsapp –👉 Click Here

 

यह भी पढ़े-

First Man On Earth : क्या आप जानते हैं पृथ्वी पर सबसे पहले कौन आया? यहां जानिए पूरा इतिहास

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment