दुनिया का एक ऐसा देश जहां सांप काटने से नहीं होती है मौत, कारण बेहद चौंकाने वाले

सांपों का नाम सुनकर शरीर कांप उठता है, पूरी दुनिया में तकरीबन 3,000 तरह के सांप पाए जाते हैं. भारत में भी 272 प्रजाति के सांप मिलते हैं. इनमें से केवल 58 प्रजाति के सांप ही जहरीले हैं. कॉमन करैत, रसल्‍स वाइपर, सॉ-स्‍केल्‍ड वाइपर और इंडियन कोबरा भारत के चार सबसे जहरीले सांप हैं, जिसे काटने के बाद इंसान की तुरंत मौत हो जाती है, लेकिन एक ऐसा भी देश है जहां सांपों के काटने के बाद इंसान की मौत नहीं होती है.

आपको सुनने में में यह थोड़ा आश्चर्य लग रहा होगा कि सांपों के काटने से आखिर मौत कैसे नहीं होती है लेकिन यह पूरी तरह से सच है, खासकर भारत में सांपों से लोग काफी ज्यादा डरते हैं, आप सभी को बता दे कि सांप काटने से सबसे ज्यादा मौत हमारे देश भारत में ही होती है. लेकिन एक ऐसा भी देश है जहां सांप काटने से मौत ही नहीं होती है.

आयरलैंड में सांपों के काटने से नहीं होती है मौत

दुनिया का एक ऐसा देश जहां सांप काटने से नहीं होती है मौत, कारण बेहद चौंकाने वाले

उत्तर-पश्चिमी यूरोप में स्थित एक देश है जिसका नाम है आयरलैंड यहां पर एक भी सांप नहीं पाए जाते हैं, इसी वजह से आयरलैंड में सांप के काटने से मौत का सवाल ही नहीं उठता. जब किसी देश में सांप ही नहीं होंगे तो इंसान की मौत ही नहीं होगी, ऐसा ही देश है आयरलैंड जहां पर एक भी सांप नहीं पाए जाते हैं.

दुनिया का एक ऐसा देश जहां सांप काटने से नहीं होती है मौत, कारण बेहद चौंकाने वाले

 

आयरलैंड एक हरा भरा देश है जो यूरोप के उत्तरी-पश्चिमी में स्थित है। यह एक द्वीपीय देश है और इसका राजधानी डब्लिन है। आयरलैंड का राजभाषा आयरिश है, लेकिन अंग्रेजी भी यहाँ बोली और समझी जाती है। यहाँ का मौसम ठंडा रहता है, यही कारण है कि यहां पर एक भी साथ नहीं पाए जाते हैं, क्योंकि सांपों को ठंडी और बर्फीली जगह पसंद नहीं होती है,इसके प्राकृतिक सौंदर्य को देखने के लिए लाखों सैलानी यहां घूमने आते हैं। इसे आयरलैंड गणराज्य भी कहा जाता है. आयरलैंड, आयरलैंड द्वीप की 32 काउंटियों में से 6 पर कब्ज़ा करता है.

दुनिया का एक ऐसा देश जहां सांप काटने से नहीं होती है मौत, कारण बेहद चौंकाने वाले

आयरलैंड, यूरोप का तीसरा सबसे बड़ा और दुनिया का बीसवां सबसे बड़ा द्वीप है. इसका पूर्व में यूनाइटेड किंगडम है. आयरलैंड, यूनाइटेड किंगडम का पड़ोसी देश है. यह उत्तरी आयरलैंड के साथ अपनी सीमा साझा करता है, जो यूनाइटेड किंगडम का हिस्सा है.

दुनिया का एक ऐसा देश जहां सांप काटने से नहीं होती है मौत, कारण बेहद चौंकाने वाले

वैज्ञानिकों का मानना है कि आयरलैंड आज से लगभग 10,000 साल पहले बर्फ से ढका हुआ था. ठंड की वजह से यहां पर सांप कभी पायें ही नहीं गए, आप सभी को बता दे कि आयरलैंड ही इकलौता देश नहीं है जहां एक भी सांप नहीं पाए जाते हैं दुनिया के और भी कई देश है जहां एक भी सांप नहीं पाए जाते हैं जिनमें शामिल है : आइसलैंड, ग्रीन्सैंड, हवाई, न्यूजीलैंड, अंटार्कटिका, रूस का कुछ हिस्सा,कनाडा,मॉरीशस,फिजी. इन देशों में ठंड काफी ज्यादा पड़ती है जिसकी वजह से यहां सांप नहीं पाए जाते हैं.

एक ऐसा भारतीय राजा जिसने किया था अपनी ही बहन से शादी,यहाँ जानिए पूरा इतिहास

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment