SSC GD Constable 2023 : 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका,GD कांस्टेबल के 26146 पदों पर निकली बंपर बहाली

SSC GD Constable 2023 :नौकरी की तलाश में दर-दर भटकने वाले लोगों के लिए अब आपका भटकना खत्म हो चुका है क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी जीडी कांस्टेबल के 26,146 पदों पर भर्ती का नोटिफ़िकेशन जारी किया है. आप सभी को बता देगी इन पदों के लिए आवेदन 24 नवंबर से शुरू हो गए हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है. आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 29 दिसंबर है. फ़ीस ऑनलाइन मोड से 1 जनवरी 2024 तक भरी जा सकती है. अगर आप भी नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे थे तो आपके लिए यह वैकेंसी वरदान साबित होने वाला है नीचे हमने इस वैकेंसी के बारे में पूरी डिटेल में बताया है नीचे बताए गए जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

SSC GD Constable 2023 भर्ती के तहत बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, एनसीबी, एसएसएफ, असम राइफल्स परीक्षा 2023 में कांस्टेबल जीडी की अधिसूचना जारी की है। जो उम्मीदवार निम्नलिखित कांस्टेबल जनरल ड्यूटी रिक्ति के लिए इच्छुक हैं वे 24/11/2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, एनसीबी, एसएसएफ, असम राइफल्स भर्ती परीक्षा 2023 में एसएससी कांस्टेबल जीडी में पात्रता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, पैटर्न, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी नीचे हमने पूरे डिटेल में बताया है आईए जानते हैं.

SSC GD Constable 2023 रिक्ति

आधिकारिक एसएससी जीडी अधिसूचना में एसएससी जीडी कांस्टेबल 2023 परीक्षा के लिए बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एआर और एसएसएफ बलों के लिए कुल पदों की संख्या 26146 है। नीचे हमने कौन-कौन से विभाग में कितनी वैकेंसी निकाली गई है उसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है:

Forces Vacancies
बीएसएफ(BSF) 6174
सीआईएसएफ(CISF) 11025
सीआरपीएफ(CRPF) 3337
एसएसबी(SSB) 635
आईटीबीपी(ITBP) 3189
एआर (AR) 1490
एसएसएफ (SSF) 290
Total 26146

 

SSC GD Constable 2023 में पुरुषों की पदों की संख्या

कर्मचारी चयन आयोग ने बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एआर और एसएसएफ बलों में पुरुषों के लिए 23347 रिक्तियों की घोषणा की है। सबसे अधिक वैकेंसी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के लिए यानी 11025 और सबसे कम रिक्ति सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) के लिए यानी 296 जारी की गई है।  नीचे हमने कौन-कौन से पोस्ट पर पुरुषों के लिए कितनी भर्तियां निकाली गई है इसके बारे में पूरी विस्तार से बताया है:

बल SC ST OBC EWS UR कुल
सीमा सुरक्षा बल (BSF) 735 467 1028 1025 1956 5211
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) 1506 974 2196 1086 4151 9913
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) 461 294 688 509 1314 3266
सशस्त्र सीमा बल (SSB) 103 45 125 94 226 593
इंडो-तिब्बती सीमा पुलिस (ITBP) 380 306 523 285 689 2694
असम राइफल्स (AR) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) 116 252 156 235 689 1448
सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) 33 16 60 23 90 222
कुल 3334 2354 4776 3257 9626 23347

 

SSC GD Constable 2023 में महिलाओं की पदों की संख्या

इस साल, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एआर और एसएसएफ बलों में महिलाओं के लिए 2799 रिक्तियों की घोषणा की गई है। नीचे हमने कौन-कौन से पोस्ट पर महिलाओं के लिए कितनी भर्तियां निकाली गई है इसके बारे में पूरी विस्तार से बताया है:

बल SC ST OBC EWS UR कुल
सीमा सुरक्षा बल (BSF) 138 83 199 181 362 963
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) 164 103 244 125 476 1112
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) 2 1 13 10 45 71
सशस्त्र सीमा बल (SSB) 16 1 6 0 19 42
इंडो-तिब्बती सीमा पुलिस (ITBP) 74 54 99 38 230 495
असम राइफल्स (AR) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) 3 0 3 15 21 42
सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) 11 6 20 7 30 74
कुल 408 248 584 376 1183 2799

SSC GD Constable 2023 योग्यता

जीडी कांस्टेबल (बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसएफ, एसएसबी और राइफलमैन) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा

SSC GD Constable 2023 परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए तो ही आप इस वैकेंसी में फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों का जन्म 02-01-2001 से पहले और 01-01-2006 के बाद का नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी गई है। आप सभी को बता दे की ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को 3 वर्ष छूट दी गई है वही एससी और एसटी वर्ग की बात करें तो इन दोनों को 5 वर्ष की छूट दी गई है.

SSC GD Constable 2023 चयन प्रक्रिया

आप सभी छात्रों को बता दे की एसएससी जीडी 2023 की पूरी भर्ती प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी: जो निम्नलिखित है- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और अंत में मेडिकल टेस्ट होगा इसके बाद छात्रों की आगे की प्रक्रिया की जाएगी। उम्मीदवारों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), SSF, असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही पदों के लिए SSC GD Constable पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। निम्नलिखित चरणों के माध्यम से-

  • स्टेज 1- लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित)
  • स्टेज 2- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST)
  • स्टेज 3- शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
  • स्टेज 4- मेडिकल टेस्ट

आप सभी छात्रों को जानकारी के लिए बता दे की मेडिकल टेस्ट के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा।

SSC GD Constable 2023 लिखित कंप्यूटर आधारित परीक्षा का पैटर्न

जानकारी के लिए आप सभी छात्रों को बता दे की यह परीक्षा 60 मिनट की होगी. वही इस परीक्षा में 80 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 160 अंक के होंगे जिसमें जनरल इंटेलिजेंस वरीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सेक्शन 40-40 मार्क्स के होंगे। प्रश्न गलत करने पर 0.50 अंक काटे जायेंगे।  अगर परीक्षा में प्रश्न  छूट जाता है तो उसमें से कोई नंबर नहीं काटा जाएगा  नीचे हमने परीक्षा पैटर्न के बारे में अच्छे से समझाया है:

भाग विषय प्रश्न संख्या अधिकतम अंक परीक्षा अवधि
A सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क 20  60 मिनट
B सामान्य ज्ञान और जागरूकता 20 40
C प्रारंभिक गणित 20 40
D अंग्रेजी/हिंदी 20 40
कुल 80 160

 

SSC GD कांस्टेबल 2023 वेतन

नौकरी लग जाने के बाद जनरल ड्यूटी कांस्टेबल की शुरुआती वेतन रु. 23,527 प्रति माह और एक कांस्टेबल का शुरुआती मूल वेतन रु 21,700 दिया जाएगा. धीरे-धीरे इस वेतन को बढ़ाकर 69,100 रुपए तक किया जाएगा.

पोस्ट वेतन
बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसएफ, एसएसबी और राइफलमेन पे लेवल-3 (रुपये 21,700-69,100)

 

SSC GD कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता (PST)

आप सभी छात्रों को बता दे की इस भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवार को 170 सेमी होना अनिवार्य है वहीं अगर महिला उम्मीदवार की बात करें तो 157 सेमी होना अनिवार्य है वहीं अगर सीन की बात कर तो पुरुष उम्मीदवार के लिए 80 सेमी (फुलाकर – 85 सेमी) रखी गई है.

श्रेणी पुरुष जन / ओबीसी / एससी पुरुष एसटी महिला जन / ओबीसी / एससी महिला एसटी
कद 170 सेमी 162.5 सेमी 157 सेमी 150 सेमी
छाती 80-85 सेमी 76-80 सेमी NA NA
दौड़ 5 किमी में 24 मिनट 5 किमी में 24 मिनट 1.6 किमी में 8.5 मिनट 1.6 किमी में 8.5 मिनट

SSC GD कांस्टेबल भर्ती (PET – Physical Test)

वहीं अगर इस भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की बात करें तो पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ लगानी पड़ेगी वहीं अगर महिला उम्मीदवारों की बात करें तो 8:30 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी. जानकारी के लिए आप सभी छात्रों को बता दे की जो विद्यार्थी PET पीएसटी में उत्तीर्ण होंगे उन्हीं  विद्यार्थियों को लिखित परीक्षा में प्राप्तांगों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी.

ऑनलाइन आवेदन शुल्क

इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को ₹100 भुगतान करने होंगे. वही महिला/SC/ST/PWD/ESM उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।

SSC GD Constable 2023 में ऐसे करें आवेदन

  1. सबसे पहले आफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
  2. इसके बाद रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को क्लिक करें.
  3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर अपना नाम, इमेल आईडी और कॉन्टेक्ट नंबर डालें.
  4. रजिस्ट्रेशन के दौरान जेनरेट हुए credentials का उपयोग करके लॉग इन करें.
  5. एप्लिकेशन फॉर्म में जरूरी इंफोर्मेशन भरें.
  6. डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद पेमेंट की प्रक्रिया को पूरा करें.
  7. एप्लिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें.  ताकि भविष्य में काम आ सके.
🔥✅ ताज़ा जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम में जुड़े Click Here 
🔥 Whatsapp Click Here

 

ये भी पढ़े-NLC India Graduate Executive Trainee : NLC में 295 पदों पर निकली बहाली, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment