Top 10 Village Of Singrauli: ये है सिंगरौली जिले का सबसे खूबसूरत और बड़ा गांव

Top 10 Village Of Singrauli: मध्य प्रदेश राज्य का सिंगरौली जिला बड़े-बड़े उद्योग, कोयला उत्पादन एवं बिजली उत्पाद के लिए प्रसिद्ध है। सिंगरौली जिले को मध्य प्रदेश की ऊर्जाधानी (ऊर्जा की राजधानी) के नाम से भी जाना जाता है। सिंगरौली जिले का मुख्यालय बैढ़न शहर में स्थित है जहां पर हिंडालको, एनटीपीसी, एनसीएल जैसे कई बड़े-बड़े इंडस्ट्रीज मौजूद हैं एवं सिंगरौली जिले के जिला कलेक्टर, एसपी सहित अन्य बड़े बड़े अधिकारियों के ऑफिस इसी शहर में स्थित है, आज के इस आर्टिकल में हम सिंगरौली जिले के ऐसे गांव के बारे में बात करने वाले हैं जो क्षेत्रफल की दृष्टि से काफी ज्यादा बड़ा है एवं सिंगरौली जिले का यह गांव काफी ज्यादा खूबसूरत भी है, आईए जानते हैं Top 10 Village Of Singrauli के बारे में-

ये है सिंगरौली जिले का सबसे बड़ा गांव

Top 10 Village Of Singrauli
Top 10 Village Of Singrauli

 

सिंगरौली जिले के देवसर विकासखंड में स्थित बंजारी, झारा, निगारी, साजापानी, सरई, भरसेडी, गड़ई, गनई गाव क्षेत्रफल की दृष्टि से सिंगरौली जिले का बड़ा और खूबसूरत गांव है इसके अलावा विकासखंड चितरंगी में स्थित बग़ैया ग्राम और विकासखंड बैढ़न में स्थित तियरा गाव भी अपनी खूबसूरती की दृष्टि से प्रसिद्ध है एवं इन सभी गांवो को क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़ा गांव माना जाता है।

  1. बंजारी
  2. झारा
  3. निगारी
  4. साजापानी
  5. सरई
  6. भरसेडी
  7. गड़ई
  8. गनई
  9. बग़ैया
  10. तियरा

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (Top 10 Village Of Singrauli)

सिंगरौली जिले की स्थापना कब हुई ?

Top 10 Village Of Singrauli
Top 10 Village Of Singrauli

सिंगरौली जिले की स्थापना 24 मई 2024 को की गई। आप लोगों को बता दें कि मध्य प्रदेश का सिंगरौली जिला 24 मई 2024 को सीधी जिले से अलग होकर एक नया जिला बना।

सिंगरौली जिले का राजा कौन था?

सिंगरौली जिले के राजा रुद्र प्रताप सिंह थे।

सिंगरौली जिले के कलेक्टर कौन है?

सिंगरौली जिले के वर्तमान कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला हैं।

सिंगरौली जिले के कलेक्टर कौन है?
सिंगरौली जिले के कलेक्टर कौन है?

सिंगरौली जिले की SP कौन है?

सिंगरौली जिले की SP शुश्री निवेदिता गुप्ता  है?

सिंगरौली जिले की SP कौन है?
सिंगरौली जिले की SP कौन है?

 

🔥✅ ताज़ा जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम में जुड़े-👉 Click Here 
🔥 ✅ Whatsapp –👉 Click Here

 

यह भी पढ़े-Singrauli Pachaur Shiv Mandir: सिंगरौली जिले के पचौर नगरी में स्थित है भगवान शिव का ये चमत्कारी शिवलिंग

यह भी पढ़े-RTE Admission Start 2024-25: अब कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चे प्राइवेट स्कूल में भी कर सकेंगे निःशुल्क पढाई, ऐसे मिलेगा प्राइवेट स्कूल में फ्री एडमिशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment