Site icon नई भारत

Viral News: 17.5 करोड़ के इंजेक्शन ने बचाई मासूम बच्चे की जान, दुर्लभ बिमारी ने डाला था डेरा

Viral News: 17.5 करोड़ के इंजेक्शन ने बचाई मासूम बच्चे की जान, दुर्लभ बिमारी ने डाला था डेरा

Viral News: 17.5 करोड़ के इंजेक्शन ने बचाई मासूम बच्चे की जान, दुर्लभ बिमारी ने डाला था डेरा

Viral News: दिल्ली के एम्स अस्पताल में से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें 13 महीने का छोटा बच्चा जिंदगी और मौत की लड़ाई से लड़ रहा है। जिसका इलाज हो पाना इतना ज्यादा संभव नहीं था क्योंकि 13 महीने का बच्चा एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा था उसे एक गंभीर अनुवांशिक बीमारी स्पॉईलर मस्कुलर एट्रॉफी हुआ था, आप सभी को बता दे कि इस बच्चे के इलाज के लिए 17 करोड रुपए का इंजेक्शन जरूरी था जिसमें दिल्ली के एम्स अस्पताल में 13 महीने के बच्चे को दिल्ली अस्पताल के डॉक्टर ने 17 करोड रुपए का इंजेक्शन लगाकर बच्चे नया जीवनदान दिया।

जानकारी के मुताबिक़ आप सभी को बता दें कि दिल्ली के नज़फ़गढ़ का रहने वाला 13 महीने का बच्चा कनव एक गंभीर आनुवंशिक बीमारी (SMA) स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से जूझ रहा था. इस बीमारी का एकमात्र इलाज था ज़ोलगेन्स्मा (Zolgensma) नामक इंजेक्शन जोकि एक स्विस कंपनी नोवार्टिस बनाती है.

जिसकी कीमत करीब 18 करोड़ रुपये है. कनव के माता-पिता के लिए एक साथ इतने पैसे देना असंभव हो रहा था। हालांकि, डॉक्टरों ने यह इंजेक्शन अमेरिका से मंगवाया और बच्चे का इलाज किया। इससे कनव को अब एम्स अस्पताल में नई जिंदगी मिल गई है।

फिलहाल कनव की हालत बेहतर है और उनकी जान बचा ली गई है. डॉ. रत्ना दुआ ने कहा कि बच्चा अब सुरक्षित है लेकिन बच्चे के माता-पिता को अभी भी बच्चे के साथ बहुत सख्ती बरतने की जरूरत है।

यह भी पढ़े-Student Scholarship Yojana: अब छात्रों को भी हर साल सरकार देगी 20,000 रुपये, यहां से करें आवेदन

यह भी पढ़े-CM Mohan Yadav Ki Yojana: मध्य प्रदेश में महिलाओ के लिए CM मोहन यादव द्वारा चलाई जाएगी ये नई योजनाएं

Exit mobile version