इस चैत्र नवरात्रि जरूर करें माँ दुर्घटा देवी के दर्शन, सिंगरौली जिले के इस जगह में स्थित है दुर्घटा देवी का मंदिर... - नई भारत इस चैत्र नवरात्रि जरूर करें माँ दुर्घटा देवी के दर्शन, सिंगरौली जिले के इस जगह में स्थित है दुर्घटा देवी का मंदिर... - नई भारत

इस चैत्र नवरात्रि जरूर करें माँ दुर्घटा देवी के दर्शन, सिंगरौली जिले के इस जगह में स्थित है दुर्घटा देवी का  मंदिर...

हिन्दू धर्म में चैत्र नवरात्रि का अत्यधिक महत्त्व होता  है। 

चैत्र नवरात्रि में माँ दुर्गा के 9 रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है । 

जो भी भक्त सच्चे मन से माँ का दर्शन और पूजा-अर्चना करते है उनकी मनोकामना जल्द ही पूर्ण होती है।   

ऐसे में आपको भी इस चैत्र नवरात्रि माँ का दर्शन अवश्य करना चाहिए।  

चैत्र नवरात्रि में माँ के दर्शन के लिए आप लोग सिंगरौली जिले के दुर्घटा देवी के मंदिर में भी जा  सकते है। 

दुर्घटा देवी का मंदिर सिंगरौली जिले के बरगवां क्षेत्र के अंतर्गत घने जंगलो के बिच स्थित है। 

यह मंदिर जिला मुख्यालय से करीबन 35 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। 

यहाँ पर आपको चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर माँ के दर्शन बड़े ही आसानी से मिल जायेंगे। 

इसके आलावा दुर्घटा देवी के मंदिर के पास एक झरना भी है जिसका आनंद आप वहां पर जाके ले सकते है।