ये है भारत की सबसे साफ नदी,दिखता है पूरा आर -पार - नई भारत ये है भारत की सबसे साफ नदी,दिखता है पूरा आर -पार - नई भारत

 ये है भारत की सबसे साफ नदी,दिखता है पूरा आर-पार 

image credit-social media

हमारे देश में लगभग 400 नदियां बहती है इन सभी में से लगभग 200 नदियां प्रमुख है।

image credit-social media

भारत की अधिकतर नदियों में आपको गंदगी देखने को मिलेगी जहां लोग कूड़ा कचरा डालकर चले जाते है।

image credit-social media

लेकिन भारत में एक ऐसी भी नदी बहती है जिसका पानी शीशे की तरह दिखता है।

image credit-social media

जिस नदी की बात कर रहे हैं उसका नाम है, उमनगोट नदी यह नदी भारत की सबसे साफ है।

image credit-social media

आपको बता देगी यह नदी मेघालय की राजधानी शिलांग से 100 किलोमीटर दूर भारत बांग्लादेश सीमा के पास,

image credit-social media

पूर्वी जयंतिया हिल्स ज़िले के दावकी कस्बे के बीच से बहती है. इस नदी का पानी इतना साफ है कि ऐसा लगता है कि नाव कांच पर तैर रही हैं.

image credit-social media

इस नदी में रहने वाले मछलियों को पूरा साफ-साफ देखा जा सकता हैं.

image credit-social media

इतना ही नहीं अगर आप इस नदी में एक सिक्का भी डालते हैं तो पूरी तरह से साफ-साफ पानी में दिख जाएगा।

image credit-social media

ऐसा कहा जाता है कि इस नदी को स्वच्छ रखने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। 

image credit-social media