ये है भारत का सबसे प्रचलित मंदिर जहाँ पर भगवान को चढ़ाई जाती है शराब - नई भारत ये है भारत का सबसे प्रचलित मंदिर जहाँ पर भगवान को चढ़ाई जाती है शराब - नई भारत

ये है भारत के सबसे प्रचलित मंदिर जहाँ पर भगवान को चढ़ाई जाती है शराब

1. काल भैरव मंदिर

मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित काल भैरव मंदिर में बाबा काल भैरव को शराब का भोग लगाया  जाता है...

हैरानी की बात तो ये है कि काल भैरव भक्तो द्वारा चढ़ाये जाने वाले शराब को स्वीकार भी करते है।

अमृतसर के भद्रकाली मंदिर में माता को माँस और शराब का भोग लगाया जाता है और भक्तजनों को प्रसाद के रूप में  बाँटा जाता है।

2. भद्रकाली मंदिर

लखनऊ के निकट सीतापुर में स्थित मंदिर के खबीस बाबा को शराब का भोग लगाया  जाता है।

3. खबीस बाबा मंदिर

माता उत्तरेश्वरी को वाइन और मछली का भोग लगाया जाता है और इसका प्रसाद मिर्गी के मरीज़ों को बाँट दिया जाता है,  यह मंदिर जगतसिंहपुर में स्थित है। 

4. उत्तरेश्वरी मंदिर

गुजरात में शराब प्रतिबंधित होने के बावजूद भी जीवा मामा को सिगरेट और शराब का भोग लगाया जाता है, यह मंदिर गुजरात के वड़ोदरा में स्थित है।

5.जीवा मामा मंदिर

भारत में स्थित इन सभी मंदिर के देवी-देवताओं को शराब का भोग लगाया जाता है।