मुगलों को भारत में कौन लाया? - नई भारत मुगलों को भारत में कौन लाया? - नई भारत

मुगलों को भारत में कौन लाया?

हमारे मन में सवाल उठता है कि आखिर मुगलों ने हमारे भारत पर 200 सालों से अधिक सालों तक तो राज किया

लेकिन मुगलों को भारत कौन लाया था? आज इसका जवाब जानने वाले हैं?

मुगलों को भारत लाने वाला दिल्ली के सल्तनत इब्राहिम लोदी के अंकल आलम खान और दौलत खान है.

क्योंकि इन दोनों ने ही मुगल साम्राज्य के संस्थापक बाबर को भारत आने का न्योता दिया था .

और इसी का फायदा बाबर ने उठाया और पूरे भारत पर कब्जा कर लिया.

बाबर भारत आने के बाद 1520 से लेकर 1524 तक चार बार भारत पर आक्रमण किया उस समय दिल्ली सल्तनत पर इब्राहिम लोदी का कब्जा हुआ करता था.

बाबर को 1525 में पांचवें आक्रमण पर सफलता हासिल हुई.

मुगलों ने 1526 से लेकर 1707 तक भारत पर राज किया इसके बाद भारत पर अंग्रेजों  ने कब्जा जमा लिया.