हनुमान चालीसा के रचइता कौन हैं? - नई भारत हनुमान चालीसा के रचइता कौन हैं? - नई भारत

हनुमान चालीसा के रचइता कौन हैं?

हनुमान चालीसा का पाठ रोजाना करने से कई विपत्तियां टल जाती हैं।

हनुमान चालीसा में 3 दोहे और 40 चौपाइयां हैं जो बहुत ही फायदेमंद हैं।

 जो भी व्यक्ति श्रद्धा भाव से हनुमान चालीसा का श्रवण करता है या पढ़ता है उसके सारे दुख दूर हो जाते हैं।

हनुमान चालीसा पढ़ने से बल-बुद्धि का विकास होता है, भूत-पिशाच भी निकट नहीं आते है और हर काम सफल होता है।

अगर हम हनुमान चालीसा के रचयिता के बारे में बात करें तो हनुमान चालीसा की रचना गोस्वामी तुलसीदास जी ने की है।

गोस्वामी तुलसीदास जी बहुत बड़े राम भक्त थे और वे श्री राम से मिलना भी चाहते थे उनको यह मालूम था कि हनुमान जी ही उन्हें राम जी से मिलवा सकते हैं इसीलिए गोस्वामी तुलसीदास जी ने हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा की रचना की।