आखिर मुगल भारत क्यों आए थे,क्या आप जानते हैं इसका जवाब - नई भारत आखिर मुगल भारत क्यों आए थे,क्या आप जानते हैं इसका जवाब - नई भारत

आखिर मुगल भारत क्यों आए थे,जानिए जवाब

image credit-social media

मुगलों का इतिहास भारतीय इतिहास में बड़ा महत्वपूर्ण है, मुगलों ने भारत पर  लगभग 300 सालों तक राज किया.

image credit-social media

बाबर ने 1526 में पानीपत के पहले युद्ध में दिल्ली के शासक इब्राहिम लोदी को हराकर भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना की थी.

image credit-social media

भारत में मुगल साम्राज्य की शुरुआत 16वीं शताब्दी से प्रारंभ होती है और 19वीं शताब्दी के मध्य में समाप्त हो जाती हैं.

image credit-social media

भारत में मुगलों को लाने का श्रेय मुगल साम्राज्य के संस्थापक बाबर को दिया जाता हैं.

image credit-social media

मुगल साम्राज्य के स्थापना में बाबर का बहुत बड़ा हाथ रहा.

image credit-social media

मुगल भारत इसलिए आए थे ताकि पूरे भारत पर कब्जा कर अपना अधिकार स्थापित कर पूरे भारत पर राज कर सके.

image credit-social media

और यही हुआ भी मुगलों ने भारत पर एक लंबे समय तक शासन कर बहुत बड़ा साम्राज्य रच दिया.

image credit-social media

भारत के अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह द्वितीय या बहादुर शाह जफ़र थे.  

image credit-social media

मुगल साम्राज्य का अंत का मुख्य कारण भारत में अंग्रेजों का आगमन था.

image credit-social media