Why Is Singrauli Famous: सिंगरौली जिला क्यों प्रसिद्ध है एवं सिंगरौली जिले के नाम की उत्पत्ति कैसे हुई?

Why Is Singrauli Famous: मध्य प्रदेश का 50वां जिला सिंगरौली जिला है, जिसे 24 मई 2008 को सीधी से अलग करके एक नया जिला बनाया गया था। कुछ वर्ष पहले सिंगरौली जिला घने जंगल और खतरनाक जानवरों से बसा हुआ था लेकिन आज सिंगरौली जिला एक ऐसा जिला बन चुका है जिसे मध्य प्रदेश का एक ऐतिहासिक और सौंदर्य पूर्ण जिला कहा जाता है, सिंगरौली जिले में ऐसे कई तापीय विद्युत षड्यंत्र और पर्यटन स्थल है जिससे सिंगरौली जिला काफी ज्यादा प्रचलित माना जाता है,

कहा जाता है कि सिंगरौली जिले में पहले जंगली जानवर और आदिवासी के अलावा कोई और नजर तक नहीं आता था लेकिन आज सिंगरौली जिला एक भव्य और प्रसिद्ध जिला बन चुका है, अगर आप भी सिंगरौली जिले में कभी भी घूमने जाते हैं या वहां नौकरी करने जाते हैं तो उससे पहले आप लोगों को सिंगरौली जिले के बारे में जानना अत्यधिक महत्वपूर्ण है, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से naibhart.com द्वारा सिंगरौली जिले के बारे में कुछ जानकारियां प्रदान की जाएगी, आईए जानते हैं Why Is Singrauli Famous मध्य प्रदेश का 50 वां जिला सिंगरौली जिला क्यों प्रसिद्ध है?

यहां से हुई सिंगरौली जिले के नाम की उत्पत्ति

Why Is Singrauli Famous
Why Is Singrauli Famous

अब आप लोगों के मन में यह सवाल होगा कि मध्य प्रदेश का 50वां जिला सिंगरौली जिला का नाम सिंगरौली क्यों पड़ा और कैसे पड़ा? तो जानकारी के लिए आप लोगों को बता दे की सिंगरौली जिले का पुराना नाम श्रृंगवल्ली था और यह नाम सिंगरौली जिले के तपस्वी ऋषि, श्रृंगी ऋषि के नाम पर रखा गया था। श्रृंगी ऋषि प्राचीन भारत के रामायण युग के प्रसिद्ध हिंदू संत थे। श्रृंगवल्ली नाम को धीरे-धीरे सिंगरौली का नाम दे दिया गया जिसे अब लोग सिंगरौली के नाम से जानते हैं।

सिंगरौली जिला कोयला उत्पादन और बिजली संयंत्र के लिए प्रसिद्ध है

Singrauli District Is Famous For Coal Production And Power Plants
Singrauli District Is Famous For Coal Production And Power Plants

मध्य प्रदेश का 50वां जिला सिंगरौली जिला कोयला खदान और तापीय ऊर्जा उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। सिंगरौली जिले में एनटीपीसी, एनसीएल, कोल माइंस, रिलायंस, हिंडालको जैसे अनेकों कंपनियां है जिसकी वजह से (Singrauli District Is Famous For Coal Production And Power Plants) सिंगरौली जिला अक्सर सुर्खियों पर बना रहता है। सिंगरौली जिला रीवा रियासत का एक हिस्सा माना जाता था जो बघेलखंड क्षेत्र का एक हिस्सा था। सिंगरौली जिला प्राकृतिक और खनिज संसाधनों की प्रचुरता वाला क्षेत्र है।

Singrauli District Is Famous For Coal Production And Power Plants
Singrauli District Is Famous For Coal Production And Power Plants

सिंगरौली जिले में खनिज संसाधन और थर्मल पावर प्लांट की संख्या इतनी ज्यादा है कि सिंगरौली जिले को ऊर्जा की राजधानी (ऊर्जाधानी) का उपनाम दिया गया। इसके अलावा सिंगरौली जिले में सिंगरौली के अलावा अन्य राज्य एवं अन्य जिले के लोग नौकरी करने के लिए दूर-दूर से आते हैं, क्योंकि सिंगरौली जिले में इतने सारे कंपनी और इंडस्ट्री हैं कि लोग दूर-दूर से यहां रोजगार के लिए आते हैं और पूरा परिवार सहित यहीं बस जाते हैं।

यह भी पढ़े- Singrauli Buddha Temple Reliance: फेमस है सिंगरौली जिले का ये नया पर्यटन स्थल, दूर- दूर से लोग आते है घूमने

सिंगरौली जिले के विभिन्न पर्यटन स्थल

Various Tourist Places of Singrauli District
Various Tourist Places of Singrauli District

सिंगरौली जिले में ऐसे कई पर्यटन स्थल हैं जिसकी वजह से सिंगरौली जिला प्रसिद्ध है वैसे तो सिंगरौली जिला तापीय ऊर्जा और कोयला उत्पादन के लिए जाना जाता है लेकिन सिंगरौली जिले के प्रसिद्ध होने की एक और वजह (Various Tourist Places of Singrauli District) पर्यटन स्थल भी माना जाता है। सिंगरौली जिले में ऐसे कई पर्यटन स्थल है जो काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। जानकारी के लिए आप लोगों को बता दे की सिंगरौली जिले का माडा गुफा, जल जलिया बाग, रावण विवाह गुफा, झींगुर्दह हनुमान मंदिर, रोज गार्डन, लेक पार्क, रिहंद डैम, काचन डैम सहित अन्य कई पर्यटन स्थल शामिल है।

Various Tourist Places of Singrauli District
Various Tourist Places of Singrauli District

इसके अलावा यहां बहुत से नदियां, जलप्रपात एवं प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलती है जहां पर लोग दूर-दूर से घूमने के लिए आते हैं अगर आप भी कभी सिंगरौली जिले में आए तो इन सभी पर्यटन स्थलों पर एक बार घूमने जरूर जाएं।

Various Tourist Places of Singrauli District
Various Tourist Places of Singrauli District

सिंगरौली जिले को कहा जाता है मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी (Energy Capital Of Madhya Pradesh)

Energy Capital Of Madhya Pradesh
Energy Capital Of Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले को ही मध्य प्रदेश की ऊर्जा राजधानी कहा जाता है। क्योंकि सिंगरौली जिले में भारत की सभी प्रमुख ऊर्जा कंपनियों के प्रोजेक्ट के कार्य चलते हैं कोयला उत्पादन से लेकर के बिजली उत्पादन तक का काम सिंगरौली जिले में ही किया जाता है। यहां पर कोयले को काला सोना के नाम से भी जाना जाता है, ऐसे कई इंडस्ट्री और कंपनी है जो कोयला का उत्पादन करती है जैसे एनटीपीसी, NCL कोल माइंस इत्यादि, इसके अलावा सिंगरौली जिले में 20,000 मेगावाट से भी ज्यादा बिजली का उत्पादन किया जाता है।

✅ ताज़ा जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम में जुड़े-👉 Click Here 
🔥 ✅ Whatsapp –👉 Click Here

 

यह भी पढ़े-Pm Suryaghar Yojana 2024 : मोदी सरकार का वादा हर घर होगा रोशन, PM सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार दे रही है 78,000, यहां जानिए संपूर्ण जानकारी

यह भी पढ़े-Check Fake SIM With Aadhar Card: 2 मिनट में पता करें आपके आधार कार्ड से कितने फर्जी सिम चल रहे है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment