Yakuza Charisma Electric Car : मोटरसाइकिल से भी कम कीमत में खरीदें ये प्यारा सा कार, मिलेगा 60 KM का रेंज

Yakuza Charisma Electric Car : दुनिया के हर इंसान का सपना कार खरीदने का होता है लेकिन लोग बाइक खरीद नहीं पाए तो कार क्या खरीद पाएंगे क्योंकि दुनिया में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, ऐसे में भारतीय मार्केट Yakuza Charisma Electric Car कार लॉन्च हुई है जिसकी कीमत मोटरसाइकिल की कीमत से भी काम है.

अगर आपका भी सपना कार खरीदने का था लेकिन कम पैसे की वजह से आप एक कार खरीद नहीं पा रहे थे तो भारतीय मार्केट में कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो गया है,याकुजा कारिश्मा इलेक्ट्रिक कार जो की हरियाणा के सिरसा स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी याकुजा इलेक्ट्रिक ने बनाया है. जानकारी के लिए आपको बता दे कि यह कर भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जिसमें कई प्रकार के फीचर्स दिए गए हैं.

Yakuza Charisma Electric Car
                                                                                 Yakuza Charisma Electric Car

Yakuza Charisma Electric Car Features

यह एक थ्री सीटर इलेक्ट्रिक कार है. इसका लुक और डिजाइन लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करता है. यह करती में इतना क्यूट लगता है कि किसी को भी पसंद आ जाएगा.यह इलेक्ट्रिक कार एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, ब्रॉड ग्रिल, क्रोम डोर हैंडल, कनेक्टेड एलईडी टेललैंप, पावर विंडो, बॉटल होल्डर्स जैसे फीचर्स के साथ आती है. इसके अलावा, इसमें सनरूफ, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्पीकर्स, ब्लोअर,इंस्ट्रमेंट डिस्प्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Yakuza Charisma Electric Car Design

Yakuza Charisma Electric Car
                                                                               Yakuza Charisma Electric Car

आप सभी को बता दे की यह इलेक्ट्रिक कार थ्री सीटर कार है. इसमें कम से कम तीन लोग आराम से बैठकर एक जगह से दूसरी जगह सफर कर सकते हैं. इस छोटे से कार को एक खास तरह से डिजाइन किया गया है जिसका आकर्षक लुक और डिजाइन लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह गाड़ी देखने में टाटा नैनो से भी छोटी दिखाई देती है. इसे आप किसी भी छोटी जगह पर आसानी से पार्क कर सकते हैं. इस कार में 60v42ah बैटरी की पावर मिलती है. एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 50-60 किलोमीटर का माइलेज देतीहै. इस कार को 0 से 100 फीसदी चार्ज करने में 6-7 घंटे लगेंगे. इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के लिए टाइप टू चार्जर मिलेगा.

Yakuza Charisma Electric Car Price

याकुजा कारिश्मा इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करें तो किसकी कीमत एक बाइक से भी कम है, वही महंगी बाइक की कीमत 3 से 4 लाख रुपए तक होती है लेकिन इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.79 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, अगर आप याकुजा करिश्मा इलेक्ट्रिक कार को एक्स-शोरूम से खरीदने जाते हैं, तो आपको केवल 1.70 लाख रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे. अगर आप इस कर को खरीदना चाहते हैं तो Yakuza Charisma की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं.

टॉप क्वालिटी Infinix Smart 8 मात्र 6,749 रुपए में हुआ लॉन्च, गरीबों का बना सहारा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment