Pre-Wedding Shoot In Singrauli: प्री वेडिंग शूट के लिए बेस्ट है सिंगरौली जिले की ये लोकेशन

Pre Wedding Shoot In Singrauli: आजकल प्री-वेडिंग शूट का चलन काफी ज्यादा ट्रेंड में है क्युकी आज-कल के लड़का-लड़की शादी से पहले प्री-वेडिंग शूट करवाना पसंद करते है फिर चाहे तो वो कपल सिंगरौली जिले के हो या मुंबई के सभी लोगो को प्री-वेडिंग शूटिंग करवाना अत्यधिक पसंद है, ऐसे में अगर आप सिंगरौली जिले के निवासी है और सिंगरौली जिले में ही प्री-वेडिंग शूटिंग करवाने के लिए बेस्ट लोकेशन ढूंढ रहें है तो naibhart.com द्वारा आप लोगो को सिंगरौली जिले की बेस्ट लोकेशन बताई जाएगी जहाँ पर आप अपने शादी से पहले अपने पार्टनर के साथ प्री-वेडिंग शूटिंग करवा सकते है। आइये जानते है Pre-Wedding Shoot In Singrauli सिंगरौली जिले में प्री-वेडिंग शूट के लिए सबसे बेहतरीन लोकेशन क्या है?

Pre-Wedding Shoot In Singrauli माड़ा इको एडवेंचर पार्क 

Pre-Wedding Shoot In Singrauli
Pre-Wedding Shoot In Singrauli

सिंगरौली जिले के जिला मुख्यालय से करीबन 30 किलोमीटर की दुरी पर स्थित उर्जाधानी की ये हंसी वादियां, प्रकृति के खूबसूरत नजारे, चारों तरफ से जंगलों से घिरा हुआ यह इलाका आपके प्री-वेडिंग शूट के लिए बहुत ही शानदार लोकेशन है, हम जिस इलाके की बात कर रहे वो माड़ा इको एडवेंचर पार्क है जहाँ पर हर साल सिंगरौली जिले के कपल प्री-वेडिंग शूटिंग करवाने आते है इसके आलावा  दूर-दूर से भी लोग पिकनिक मानाने और प्री-वेडिंग शूटिंग करवाने आते है। यह लोकेशन आपके प्री-वेडिंग शूटिंगके लिए सबसे अच्छा होगा।

Pre-Wedding Shoot In Singrauli
Pre-Wedding Shoot In Singrauli

Pre-Wedding Shoot In Singrauli मड़वानी डैम

Pre-Wedding Shoot In Singrauli
Pre-Wedding Shoot In Singrauli

सिंगरौली जिले में प्री-वेडिंग शूट के लिए दूसरा लोकेशन मुड़वानी डेम है जो जिला मुख्यालय से कबरीबन 11 किलोमीटर की दुरी पर है यह जयंत में स्थित है जो कि 84000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बना हुआ है। यहाँ पर आप किसी भी वाहन से जा सकते हैं दो पहिए, वाहन, चार पहिए वाहन अदि किसी भी वाहन से जा सकते हैं जाने के लिए रास्ता पर्याप्त है, मुड़वानी डैम सिंगरौली पत्थरों को काटकर बहुत ही सलीके से बनाया गया है वहां जाने के बाद बहुत ही सुंदर नजारा देखने को मिलता है यहाँ पर आप अपनी प्री-वेडिंग शूटिंग करवा सकते है।

Pre-Wedding Shoot In Singrauli
Pre-Wedding Shoot In Singrauli

Pre-Wedding Shoot In Singrauli रोज गार्डन

Pre-Wedding Shoot In Singrauli
Pre-Wedding Shoot In Singrauli

सिंगरौली जिले में प्री-वेडिंग शूट के लिए तीसरा लोकेशन रोज गार्डन है जो जयंत में स्थित है। जो जिला मुख्यालय से करीबन 10 से 11 किलोमीटर की दुरी पर है। यहाँ पर तरह-तरह के फूलदार पौधे, बच्चो के लिए झूले, स्विमिंग पूल, आकर्षक कलाकृतियाँ, बर्ड आई व्यू के लिए वॉच टावर, नया ओपन एयर थियेटर, बच्चों की टॉय ट्रेन के लिए आकर्षक इंजिन, टॉय ट्रेन, बुजुर्गों के लिए सिटिंग एरिया, रेस्ट शेल्टर पवेलियन, सेल्फी प्वाइंटस, बास्केट बॉल कोर्ट, ओपन एयर जिम की व्यवस्था आदि ऐसी कई व्यवस्थाएं और चीजें देखने को मिलती है जिसे देखकर आपको बहुत ही अच्छा लगेगा और आनंद महसूस होगा। यह लोकेशन कपल्स के लिए प्री-वेडिंग शूट के लिए सबसे बेहतरीन जगह है।

Pre-Wedding Shoot In Singrauli
Pre-Wedding Shoot In Singrauli

Pre-Wedding Shoot In Singrauli लेक पार्क विन्ध्यनगर

Pre-Wedding Shoot In Singrauli
Pre-Wedding Shoot In Singrauli

विंध्यनगर लेक पार्क सिंगरौली जिले के वैढ़न शहर का एक मुख्य पार्क है, यह पार्क विंध्यनगर टाउनशिप में स्थित एनटीपीसी द्वारा मैनेज किया जाता है जो जिला मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। यह पार्क बहुत बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है, यहां पर बहुत सारे जानवरों के स्टैचू, आर्टिफिशियल लेक, बोट, बदक, फूल, पौधे आदि चीजें भी देखने को मिलेंगी। इसके आलावा पार्क के अंदर शिव मंदिर, गायत्री मंदिर एवं अनेको मंदिरें भी है यहाँ पर कपल प्री-वेडिंग शूट बड़े ही मजे के साथ करवा सकते है।

Pre-Wedding Shoot In Singrauli
Pre-Wedding Shoot In Singrauli

Pre-Wedding Shoot In Singrauli मल्हार पार्क/नेहरू पार्क

Pre-Wedding Shoot In Singrauli
Pre-Wedding Shoot In Singrauli

इसके आलावा आप लोग प्री-वेडिंग शूट के लिए सिंगरौली जिले के वैढ़न शहर में स्थित मल्हार पार्क/नेहरू पार्क में भी जा सकते है यह जिला मुख्यालय में ही स्थित है इसके लिए आपको कहीं दूर जाने की जरुरत नहीं है यह पार्क वैढ़न बस स्टैंड के बगल में ही स्थित है।

Pre-Wedding Shoot In Singrauli
Pre-Wedding Shoot In Singrauli

यह भी पढ़े-Best Apps To Make Money: इन Apps के जरिये आप भी घर बैठे कमा सकते है लाखो रुपये, आज ही शुरू करें काम

यह भी पढ़े-Buddha Temple Canteen Singrauli: सिंगरौली जिले के इस शहर में मिलता है सबसे सस्ता फ़ास्ट फ़ूड, मात्र 10 रुपये में मिलता है पिज्जा, बर्गर, चाउमीन, फ्राइज…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment