Top Selling Bike In India : ये है भारत के टॉप सेलिंग बाइक, माइलेज के मामले में है माइलेज का भी बाप

Top Selling Bike In India : भारतीय मार्केट टू व्हीलर गाड़ियों का बहुत बड़ा मार्केट है फोर व्हीलर की जगह भारत में टू व्हीलर गाड़ियां ज्यादा बिकती है, भारत में सबसे अच्छा ट्रांसपोर्टेशन रेलवे को माना जाता है वहीं दूसरे नंबर पर टू व्हीलर यानी बाइक का नंबर आता है भारतीय लोग बाइक से भी एक जगह से दूसरी जगह सफर करने में पसंद करते हैं, इसी वजह से भारतीय टू व्हीलर मार्केट का दबदबा है.

वैसे तो भारत में टू व्हीलर कई भी कंपनियां है जो अपने ग्राहकों को दावा करती है कि मेरे से अच्छा टू व्हीलर और दूसरी कंपनियां नहीं बनती है आज आप लोगों को इस आर्टिकल में नंबर वन पर चल रहे टू व्हीलर कंपनी के बारे में बताने वाला हूं शायद आप इस नंबर वन कंपनी का नाम और बाइक शायद इस्तेमाल भी कर रहे होंगे आईए जानते हैं..

Top Selling Bike In India ये है भारत के टॉप सेलिंग बाइक

भारत में सबसे ज्यादा भारतीय लोग Hero Splendor खरीदना पसंद करते हैं शहर से लेकर गांव कस्बों के लोग ज्यादातर इसी बाइक को पसंद करते हैं, कम कीमत के साथ-साथ Hero Splendor किसी प्रकार के रास्ता को भी आसान बना देता है इसका माइलेज भी अच्छा खासा कंपनी की तरफ दिया जाता है. Hero Splendor 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू व्हीलर गाड़ी है.

Hero Splendor बाइक की 2023 में बिक्री

Hero Splendor बाइक की 2023 में बिक्री नंबर वन पोजीशन पर बनी हुई है वही नवंबर 2023 में हीरो स्प्लेंडर की 2,50,786 यूनिट्स बिकी हैं जबकि नवंबर 2022 में इसकी 2,65,588 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी, ईयर ऑन ईयर बेसिस पर देखा जाए तो 5.57 परसेंट बिक्री घटी है. लेकिन घटना के बावजूद भी भारत की सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाली बाइक Hero Splendor ही है. वहीं दूसरे नंबर पर Honda Shine का नंबर आता है जिसकी बिक्री नवंबर 2022 में 1,14,965 यूनिट्स थीं, लेकिन नवंबर 2023 में यह आंकड़ा बढ़कर 1,55,943 यूनिट्स तक पहुंच गई. वहीं दूसरे पायदान पर Honda Shine बना हुआ है वहीं तीसरे नंबर पर बात करें तो Bajaj Pulsar का नंबर आता है भारतीय मार्केट में नवंबर 2023 में इसकी बिक्री 1,30,403 यूनिट बिक्री हुई है, वही 2022 की आंकड़ा पर नजर डाले तो सिर्फ 72,735 यूनिट्स थी, जो की Bajaj Pulsar ने डायरेक्ट चलांग लगाई है.

ये भी पढ़े-Ladli Behna Yojana Third Round : लाडली बहना योजना का तीसरा चरण कब शुरू होगा?

ये भी पढ़े-Ladli bahana Yojan Closed : क्या लाडली बहना योजना बंद होगी, मध्य प्रदेश के लाडली बहनों का रो-रो कर बुरा हाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment