Union Gramin Swarojgar Prashikshan Sansthan Singrauli: नि:शुल्क सीखें मोटर वाइंडिंग और हाउस वायरिंग का कोर्स, बेहतर कल के लिए आज ही सीखिए…

Union Gramin Swarojgar Prashikshan Sansthan Singrauli: यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर सेटी )माजन मोड़ बैढ़न में दिनाँक 01 मई 2024 से 30 दिवसीय नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण शुरू होने का संभावित है, इच्छुक उम्मीदवार प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए दिनांक 25 अप्रैल 2024 से ही समय सुबह 10 बजे डॉक्यूमेंट के साथ संस्था में आकर आवेदन कर सकते है । उसी दिन सुबह 11:30 बजे से आवेदनकर्ताओं के काउंसिलिंग की जाएगी।

ग्रामीण गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाली नवयुवकों / पुरुषों के लिए सीखने का एक सुनहरा अवसर कार्य सीख कर अपना स्वयं का उद्योग स्थापित कर आत्म निर्भर बने |

Union Gramin Swarojgar Prashikshan Sansthan Singrauli
Union Gramin Swarojgar Prashikshan Sansthan Singrauli

आयु सीमा

उम्र 18 से 45 साल तक.

प्रवेश के लिए योग्यता एवम दस्तावेज :–

1.आधार कार्ड
2.गरीबी रेखा मजदूरी के अंतर्गत स्थिति प्रूफ करने के लिए
बीपीएल कार्ड, जॉब कार्ड, ई श्रम कार्ड, गल्ला पर्ची आदि।
(इन कार्ड में से कोइ भी केवल एक ही कार्ड की आवश्कता रहेगी।)
3. शिक्षा कम से कम 8 वी पास यदि उससे ऊपर है तो 10वी, 12वी की अंकसूची।
4. 4 फोटो पासपोर्ट साइज.
बैंक पासबुक की कॉपी ( यदि हो तो)

इन सभी दस्तावेज़ की दो दो प्रति अनिवार्य रूप से दिनांक लाना है, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम केवल सिंगरौली जिले की ग्रामीण युवकों के लिए ही है. अभी से इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया जा रहा है जो भी अपना स्व रोजगार स्थापित करना चाहता हैं वह आर सेटी कार्यालय में आकर आवेदन कर सकते हैं ।

अंतिम तिथि 

आवेदन की अंतिम दिनाँक 30 अप्रैल रहेगी अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु सम्पर्क करें।

संपर्क करें

निदेशक :-
मोबाइल- 9939073286.
फैकल्टी मोबाइल :- 9752487973, 7024837689.
मोटर वाइंडिंग & हाउस वायरिंग प्रशिक्षक मोबाइल :-
9165421553

@ :- यह प्रशिक्षण 100% प्रैक्टिकली सिखाया जाएगा ।

👉 30 दिनों में निम्न इलेक्ट्रिकल उपकरण ओर हाउस वायरिंग का काम सिखाया जाएगा ।

1) सिंगल फेज पानी की मोटर
2) सभी प्रकार के कूलर
3) छत पंखा
4) फर्राटा पंखा
5) मिक्सर एंड ग्राइंडर
6) वाल फैन/ टेबल फैन
7) वाशिंग मशीन
8) गीजर
9) DTH इंस्टालेशन
10) हाउस वायरिंग ( सभी प्रकार के )
12) गोडाउन वायरिंग ( टू वे स्वीच से )
13) छत पर वायरिंग के लिए पाइप लाइन बिछाना
14) सिंगल & थ्री फेज पैनल वायरिंग
15) अर्थिंग तैयार करना
16) सिंगल & थ्री फेज एनर्जी मीटर कनेक्शन
16) लाइट डेकोरेक्शन (17) LED बल्ब रिपेरिंग
(18) प्रेस
19) बिज़नेस प्लान प्रोजेक्ट रिपोर्ट, फील्ड विजिट, बैंकिंग, पर्सनल सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट आदि।

👉 प्रशिक्षण के दौरान संस्थान से मिलने वाली सम्पूर्ण नि:शुल्क सुविधाएं :–

1) 30 दिनों की फ्री ट्रेनिंग
2) रहने के लिए होस्टल
3) दो समय का खाना, दो समय का नाश्ता एवं चाय
4) यूनिफार्म एवं आइडेंटिटी कार्ड
5) कॉपी और पेन
6) गवर्मेंट मान्यता प्रमाण पत्र

ध्यान देने योग्य बातें

(1) केवल वही लोग सम्पर्क करें जिन्हें सीखकर रोजगार प्राप्त करना हो ।
(2) प्रवेश पहले आयो, पहले पाओ के आधारित पर दिया जाएगा ,

👉 जो भी प्रशिक्षणनार्थी प्रशिक्षण लेना चाहते है वो आज शाम 7 बजे तक 8966043518 , 9165421553 पर कॉल करके शीट कन्फर्म करवा ले ।

यह भी पढ़े-Singrauli News : सिंगरौली जिले में भीषण सड़क हादसा! दो बोलेरों में हुई टक्कर,1 की मौत 12 लोग गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़े-Beetroot Cultivation: चुकंदर की खेती करके कमाए लाखों रुपए, मार्केट में काफी ज्यादा बढ़ रही है डिमांड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment