राजा महाराजा बहुत शादियां क्यों करते थे?

आज के इस आधुनिक जमाने में आप अपने आस-पड़ोस में देखते होंगे कि एक से दूसरी शादी करने के लिए पहले पहली पत्नी से तलाक लेना पड़ता है, लेकिन पहले के जमाने में राजा महाराजा एक या दो नहीं बल्कि 100 से लेकर 300  शादियां करते थे,  आखिर क्या थी इन सब की वजह कि पहले के राजा महाराजाओं को इतनी ज्यादा शादियां करनी पड़ती थी आईए जानते हैं.

राजा महाराजा बहुत शादियां क्यों करते थे?

ऐसे तो पहले के जमाने में एक से अधिक शादियां करना कोई आम बात नहीं था क्योंकि जिसका राज पाठ उसका सब चीज पर अधिकार होता था  पहले के जमाने में राजा महाराजा को जो लड़की पसंद आ जाती थी उसी के यहां शादी करने के लिए प्रस्ताव लेकर चले जाते थे लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है.   पहले के जमाने में शादी करने के लिए लड़की के परिवार वालों को मजबूर किया जाता था.  इतिहासकार बताते हैं कि पहले के राजा महाराजा बहुत शादियां इसलिए करते थे ताकि जितने ज्यादा बच्चे होंगे उनकी ताकत उतनी ही ज्यादा होगी.  इतिहासकार यह भी बताते हैं कि पहले की राजा महाराजाओं को अपने हरम में एक से अधिक रानियां रखने का शौक था.  एक कारण यह भी है कि  अपने राज्य में जनसंख्या बढ़ाने के लिए ज़्यादा शादियां करते थे ताकि लड़ाई, बाढ़, महामारी, आदि से बहुत से मर्द मर जाते थे. इसलिए, लड़कियों और महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए ज़्यादा शादियां की जाती थीं. राजा-महाराजा के परिवार, वंश, और जनता की आबादी बनाए रखने के लिए ज़्यादा शादियां की जाती थीं.

राजा महाराजा बहुत शादियां क्यों करते थे?
राजा महाराजा बहुत शादियां क्यों करते थे?

इतिहासकार बताते हैं कि एक से अधिक सा दिया इसलिए भी किया जाता था ताकि एक से अधिक राजा की लड़की के साथ शादी करके अपनी सेना को और भी बड़ा कर सके,  जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि पहले के जमाने में राजा-महाराजा हमेशा किसी राज्य या कुनबे के मुखिया होते थे. इसलिए, वे आर्थिक तौर पर कई शादियां करते थे.

एक और कारण यह था कि उस समय में महिलाये इतनी जागरूक नहीं होती थी और अपने अधिकारों से भी वंचित रहती थी इस कारण वह राजा के साथ शादी करना अच्छा समझती थीं  तुम्हें लगता था कि इससे अच्छा उन्हें  सुख नहीं मिल पाएगा और वो अपनी शादी का विरोध नहीं कर सकती थी इस कारण उनकी शादी हो जाती थी.  पहले के जमाने में कई बड़े राजा हुआ करते थे जिनके पास किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होती थी वो आर्थिक रूप से सम्पन्न होते थे, खाने पीने के लिए कोई कमी नहीं होती थी इसलिए उन्हें कई शादियाँ करने में कोई गुरेज नहीं होता था और वह जिसे चाहते अपने साथ शादी कर ले आते थे.

सबसे ज्यादा शादी करने वाला राजा बिम्बिसार

इतिहासकार बताते हैं कि इतिहास में सबसे ज्यादा शादी करने वाला राजा बिम्बिसार था, इन्होंने अपने जीवन काल में 500 से ज़्यादा शादियां की थीं. वहीं अगर आज के जमाने में सबसे ज्यादा शादी करने वाले शख्स की बात करें तो जियोवन्नी विगलियोटो के नाम है. जियोवन्नी ने 1949 और 1981 के बीच बिना तलाक लिए 105 महिलाओं से शादी की थी. खास बात यह है कि इस शख्स की पत्नियां एक-दूसरे को नहीं जानती थीं.

ये भी पढ़े-

क्या आपने कभी सोचा है की पुराने जमाने में राजा-महाराजा शौच के लिए कहां जाते थे? आज जान ही लीजिए

महाराणा प्रताप एक ऐसे भारतीय योद्धा जिनके नाम सुनकर दुश्मन कांपता था

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment