Funny Hindi Summer Jokes: चिंटू : भाई क्या कर रहा है? पिंटू : कुछ नहीं भाई, बस गर्मी को लेटर लिख रहा हूं चिंटू : क्या लिख रहा है.. पिंटू : डियर गर्मी.. हिम्मत है तो दिसंबर-जनवरी में आकर दिखा ना…

Funny Hindi Summer Jokes: अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है और अब गर्मी का मौसम भी आ गया है गर्मियों ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। ऐसे में अगर घर में पर बने हुए कुछ मजेदार चुटकुले सुनने को मिल जाए तो मौसम का माहौल भी बदल जाता है, ऐसे में आज हम आपके लिए Funny Hindi Summer Jokes गर्मी पर बने मजेदार दोहा लेकर आए हैं-

हर कोई चांद से मोहब्बत करेगा,
तो सूरज तो जलेगा ही ना.. अब क्या झेलो 40 डिग्री

गर्मी का मौसम चल रहा है, ऐसे में पानी ज्यादा पीना..
खाना कम खाना और हां बाहर निकलो तो सिर ढंककर ही निकलना,
क्योंकि वो क्या है न भूसे में आग थोड़ी जल्दी लगती है.. हाहाहाहा

चिंटू : भाई क्या कर रहा है?
पिंटू : कुछ नहीं भाई, बस गर्मी को लेटर लिख रहा हूं
चिंटू : क्या लिख रहा है..
पिंटू : डियर गर्मी.. हिम्मत है तो दिसंबर-जनवरी में आकर दिखा ना…

गर्मी के मौसम ने तो हद ही कर दी है भाई..
मच्छर भी कान में आकर पूछ रहे हैं कि,
यार सुन ना भाई तेरा खून ठंडा है न???

सर्दियों में हम कुछ देर, धूप सेंकने के लिए सूरज को कितना ढूंढते हैं..
और अब देखों साला गर्मियों में सूरज हमे ढूंढ-ढूंढ कर सेक रहा है।।

इस जानलेवा गर्मी में कितना भी गन्ने का रस, नींबू पानी या नारियल पानी पीलो भाई..
कलेजे को ठंडक तो पत्नी के मायके जाने पर मिलती है..

कुछ तो पढ़ी-लिखी होगी ये गर्मी…
वरना इतनी सारी डिग्रीयां लेकर कौन ही घूमता है।

राज – अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
मोटू – मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं.
राज- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
मोटू – तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं.

रमेश का पांव केले के छिलके पर पड़ा और वो फिसल कर गिर गया.
रमेश उठा और फिर आगे चला, तो दूसरे छिलके पर पांव पड़ा और फिर फिसल कर गिर गया.
रमेश फिर उठा और थोड़ा आगे और चला, तो उसे तीसरा छिलका दिख गया.
रमेश- रोते- रोते बोला – धत तेरे की, अब फिर से फिसलना पड़ेगा.

आधी रात को सोनू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था, एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो?
गोलू- दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने.
पुलिस वाला – इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?
गोलू – नहीं साहब, बीवी देगी.

टीचर- न्यूटन का नियम बताओ?
स्टूडेंट- सर पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट की याद है
टीचर- चलो लास्ट की ही सुनाओ.
स्टूडेंट- …और इसे न्यूटन का नियम कहते हैं.

टीटू की दो करोड़ की लॉटरी निकली
लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे
टीटू- ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो
नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो.

मोटू- क्या हुआ भाई तुम उदास क्यों बैठे हो?
पतलू- भाई अब क्या बताऊं, तुम्‍हारी भाभी ने नाक कटवा दी.
मोटू- वो कैसे?
पतलू- हम दोनों टॉयलेट फिल्म देखने गए थे, ट्रैफिक के कारण थोड़ा लेट हो गए.
मोटू- इसमें क्या नाक कटवा दी ?
पतलू- तेरी भाभी सारे मोहल्ले में कहती फिर रही है कि मैं और पति टॉयलेट गये थे, लेट हो गए तो थोड़ी सी निकल गई.
अब में किस-किस को समझाऊं

यह भी पढ़े-IAS Interview Question 2024: ऐसा क्या है जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है और केवल एक बार देख सकता है?

यह भी पढ़े-PM Vishwakarma Yojana 2024 Ka Kya Hua: घर बैठे मोबाइल नंबर से चेक करें पीएम विश्वकर्मा योजना फॉर्म की स्थिति

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment